मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: चुनाव आयोग मंे एक से एक शिकायतें चुनाव को लेकर पहुंच रही है। अब बीजेपी के नेताओं ने पीड़ित अंडेवाले को लेकर चुनाव आयोग शिकायत लेकर पहुंचे हैं।
भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व मे चुनाव आयोग पहुंचा और अंडा के ठेले पर राजनीतिक दल के झंडे लगाने के मामले पर दर्ज प्राथमिकी रद्द करने एवं प्रशासन के संबंधित दोषी पदाधिकारियों पर कारवाई की मांग की है। भाजपा का प्रतिनिधिमंडल ने अपने साथ अंडे वाले दुकानदार पीड़ित को भी ले गए थे। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की जिस तरह प्रशासन चुनाव आयोग के आड़ मे गरीब, दबे कुचले व्यक्ति, व्यवसायी पर दबिश बनाकर झूठे केस दर्ज कर रही उससे साफ पता चलता है की यह देश का पर्व अब डर का पर्व बन गया है।
प्रशासन चुनाव आयोग के आड़ मे आम जनता को डरा रही है और जिस प्रकार झूठे केस दर्ज करवा रही है उससे भी लोग डरे हुए हैं। ठेले वाले झंडा को नहीं लगाएं ऐसा प्रचार प्रसार स्थानीय प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है कोई आकर ठेला मे आकर पार्टी का झंडा लगा दे तो ठेला वाला क्या करे? जिस प्रकार अंडा वाले के ठेले पर लगाया था राजीनीतिक झंडा इसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने हरमु निवासी ठेले वाले संतोष कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है उससे रांची सहित राज्य के सभी ठेले, रेहड़ी, पटरी वाले, दुकानदार, व्यवसायी, सभी डर गए हैं। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल मे हरमु मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत यादव, अधिवक्ता ज्योति आनंद, अंडा ठेले के दुकानदार संतोष कुमार शामिल थे।
