अखिेलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को सरकार बनाने का दिया मॉनसून ऑफर, यूपी में बीजेपी में जोरदार खींचतान

Jharkhand उत्तरप्रदेश झारखण्ड देश राजनीति


मुखर संवाद के लिये प्रमिला यादव की रिपोर्टः-


लखनउ:समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी के योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सरकार बनाने का ऑफर दे दिया है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि मानसून पेशकश है-100 लाओ और सरकार बनाओ। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में खींचतान की खबर है. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने बीजेपी में राजनीतिक चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि मानसून पेशकश है-100 लाओ और सरकार बनाओ। उन्होंने ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है। हालांकि राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि यदि बीजेपी में कोई भी नेता 100 विधायकों का समर्थन जुटा लेता है तो सपा मुख्यमंत्री पद के लिए उसे समर्थन दे सकती है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस पोस्ट को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जोड़कर देखा जा रहा है.केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ के जरिये तंज कसा था. अखिलेश को उन्होंने ‘सपा बहादुर’ की संज्ञा दी थी। मौर्य ने यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश और केंद्र दोनों ही जगह मजबूत सरकार है. ‘‘2017 की तरह 2027 में भी बीजेपी की सरकार ही बनेगी. मौर्य ने सपा के ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) फार्मूले को धोखा करार दिया था।

लोकसभा चुनाव 2024 में खराब नतीजों को लेकर यूपी बीजेपी में शुरू हुई खींचतान खत्म होती नहीं दिख रही है। यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के अगले दिन ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली बुलाया गया। दोनों ने पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात के बाद जिस तरह की प्रतिक्रिया दी, उसके अलग ही मायने निकाले जा रहे थे। दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र चौधरी ने हाल ही में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जिस तरह अपनी बात रखी थी, उससे माना जा रहा था कि वह अपने रोल से खुश नहीं हैं और उनकी सीएम योगी से भी नहीं बन रही है। भूपेंद्र चौधरी के बयान ने भी सरकार और संगठन के बीच के अंतर की तरफ इशारा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *