अमित शाह ने केन्द्रीय मंत्री गिरराज सिंह को जमकर फटकार लगायी

Jharkhand झारखण्ड

पटना: बीजेपी के अध्यक्ष और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केन्द्रीय मंत्री गिरराज सिंह को जमकर फटकार लगायी है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर तंज कसा। गिरिराज ने इस पार्टी की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं और लिखा- अगर नवरात्र पर फलाहार का आयोजन करते तो और ज्यादा सुंदर फोटो आते। गृहमंत्री अमित शाह ने इस ट्वीट पर ऐतराज जाहिर किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री इस तरह के बयानों से बचें। नीतीश कुमार ने रविवार को इफ्तार पार्टी दी थी। इस पार्टी में भाजपा नेता नहीं पहुंचे थे। उधर, लोजपा चीफ राम विलास पासवान ने सोमवार को इफ्तार पार्टी दी। इसमें नीतीश भी मौजूद थे। गिरिराज ने इफ्तार की फोटो शेयर करते हुए लिखा- कितनी खूबसूरत तस्वीर होती, जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते…और सुंदर-सुंदर फोटो आते। अपने कर्म-धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावे में आगे रहते हैं?
कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फोटो आते??…अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है???

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *