अयोध्या में अधिग्रहण को लेकर बा्रहा्ण भड़के, जनेउ की कसम का खाकर समाजवादी पार्टी को वोट देने की कही बात

उत्तरप्रदेश देश

अयोध्या से संदीप यादव की रिपोर्टः-
फैजाबाद: बा्रहा्ण जहां भाजपा के आधार वोट होते हैं वहीं अब उन पर मुसीबत आते ही वो पाला बदलने को तैयार बैठे हैं। अयोध्या के बा्रहा्ण अब समाजवादी पार्टी वोट देने की बातें कह रहे हैं। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अब आधारभूत संरचनाओं को तेजी से विकास करने की योजना योगी सरकार की है। अयोध्या में भगवान राम की विशाल मूर्ति, सड़क व एयरपोर्ट के लिए प्रशासन जमीन अधिग्रहण कर रही है। उधर, अधिग्रहण को लेकर किसान आंदोलित है। किसानों का आरोप है कि योगी सरकार उन्हें बाजार रेट से कम मुआवजा दे रही है। इसी सिलसिले में गुरुवार को अयोध्या के धरमपुर, कुटिया, गाजा जैसे करीब 20 गांवों के किसान प्रतिनिधियों ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। किसानों ने उचित मुआवजे की लड़ाई में सपा का सहयोग मांगा। इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि ये सरकार किसानों की मदद के लिए नहीं है। हम सब खुशहाली चाहते हैं। हमने किसानों को सपा सरकार में उचित मुआवजा दिलाया। अयोध्या के किसान पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडेय की अगुवाई में अखिलेश यादव के पास पहुंचे थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस बारे में वे सरकार के सामने बात रखेंगे। सपा अध्यक्ष से मिलने पंहुचे राम लौट तिवारी ने जनेऊ की सौगंध लेकर उन्हें आश्वस्त किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनके साथ सभी ब्राह्मण समुदाय उनकी पार्टी का समर्थन करेंगे। आरोप भी लगाया कि अयोध्या जिला प्रशासन ने सभी प्रभावित परिवारों को परेशान कर रखा है और उनसे जमीन सरकार को देने के लिए जोर जबरदस्ती की जा रही है। सपा मुखिया ने कहा कि सरकार को किसानों की जमीनों के बदलें 6 गुणा मुआवजा देना चाहिए। सपा सरकार मे एक्सप्रेस वे के निर्माण में किसानों ने खुशी से अपनी जमीनें दी थी। कारण ये रहा कि हमने किसानों की सभी मांगे मानी थी। आखिर जो व्यक्ति पीढ़ियों से वहां रह रहा है। उसके साथ भेदभाव और ज्यादती क्यों की जा रही है?सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मल्हनी सीट से चुने गए लकी यादव को उनकी जीत पर बधाई दी और कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में वे खुद सभी सीटों का दौरा करेंगे। सपा अपने विकास के एजेंडे से पीछे नहीं हटेगी। अखिलेश यादव जल्द ही अयोध्या के आंदोलन की रणनीति भी तैयार कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *