असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के कार्यकर्ताओं पर माॅब लिंंिचग को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगा

Jharkhand झारखण्ड
असदुद्दीन ओवैसी

सरायकेलाः सरायकेला की माॅब लिंचिंग की घटना को कुछ लोग सांप्रदायिकता का रंग देने ममें लगे हुए हैं। असदुद्दीन ओवैसी  के पार्टी के लोगों पर यह आरोप लग रहा है कि वो लोग इसे सांप्रदायिकता का रंग देकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हुए है। आरोप है कि एएमआइएम पार्टी के लोग जमशेदुपर इलाके में अपनी पार्टी की पैठ मजबूत करने के लिये मुस्लिमों के रहनुमा बनने के चक्कर में इसे सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी झारखंड के विधानसभा चुनाव में लड़ना चाह रही है और इसी राजनीतिक मकसद से उनकी पार्टी के लोग सक्रिय हुए हैं। सरायकेला के धातकीडीह गांव में माॅब लिंचिंग की घटना के बाद जेल में तबरेज अंसारी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गांव के लोग काफी दहशत में हैं। गांव की ममता के नेतृत्व में 34 महिलाओं ने सरायकेला थाने में मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी के अनुसार 24 जून शाम कुछ अज्ञात लोग चारपहिया वाहन से गांव पहुंचे और महिलाओं को गालियां देने लगे। आरोपियों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ दुष्कर्म व लूटपाट करने के साथ बम से उड़ा देने की धमकी दी। वे लोग जिस वाहन से आए थे, उस पर एआईएमआईएम पार्टी का बोर्ड लगा हुआ था। जाने के दौरान उनलोगों ने पास के मंदिर में लगे ध्वज को क्षतिग्रस्त कर दिया और आफताब अहमद सिद्दीकी जिंदाबाद, असदुद्दीन ओवैसी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। महिलाओं ने बताया कि उनके जाने के बाद से गांव के लोग और दहशत में आ गए हैं। डर के गांव के सभी पुरुष घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं। बीते 17 जून की घटना के बाद समाज के कुछ तथाकथित ठेकेदार और संगठन उसे अलग रंग देने का प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। पुलिस की धर-पकड़ के खौफ और दहशतगर्दो के डर से गांव के पुरुष छिपते चल रहे हैं। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने पुलिस से सोशल मीडिया पर आ रही खबरों को गंभीरता से लेने की मांग की है। कहा है कि सोशल मीडिया पर आ रहीं भड़काऊं बातों पर गौर करते हुए पुलिस को ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करनी चाहिए। इसके माध्यम से वीडियो वायरल करने और पीड़ितों को एडिट किए जाने की बातें भी सामने आ रही हैं। भाजपा के जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने धातकीडीह गांव का दौरा किया। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से निर्दोषों पर की जा रही कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के सभी पहलुओं की छानबीन करते हुए गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाए। वहीं कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह सरायकेला पहुंचीं और धातकीडीह गांव के बारे में जानकारी ली। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे प्रदेश में आए दिन घटनाएं घट रही हैं। राजद का प्रतिनिधिमंडल ने भी माॅब लिंंिचग के शिकार हुए तबरेज के पजिनों से मिलकर उनको ढ़ाढ़स बंधाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *