आईआईसीएम प्रबंधन को लीगल नोटिस देगा आईआईसीएम श्रमिक संघ, श्रमिक कानूनों की धज्जियां उड़ा रही है आईआईसीएम प्रबंधन

Jharkhand झारखण्ड देश राजनीति


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : जब सरकारी संस्थान ही श्रम कानूनों का उल्लंघन करें तो भला किससे कोई फरियाद करेगा। सरकारी संस्थान आईआईसीएम के प्रबंधन पर श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाने का आरोप आईआईसीएम श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने लगाये हैं। अजय राय ने चेतावनी देते हुए आईआईसीएम प्रबंधन को कानूनी नोटिस देने की चेतावनी भी दी है। आईआईसीएम श्रमिक संघ की बैठक अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में आईआईसीएमकैंपस के अंदर हुई जिसमें कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई । इस अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ए.के शुक्ला ने मौजूद कर्मचारियों से प्रबंधन द्वारा किये जा रहे भेदभाव नीति की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आईआईसीएम कैंपस के अंदर प्रबंधन कर्मचारियों का हक मार रही है ,इसके खिलाफ यूनियन की ओर से लीगल नोटिस दी जाएगी। अजय राय ने बताया कि आज की बैठक में कानूनी सलाह के लिए आईसीएल लीगल सेल के चेयरमैन हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ए के शुक्ला से कानूनी सलाह ली गई है जिसमें साफ तौर पर स्पष्ट होता है कि आईआईसीएम प्रबंधन लेबर लॉ का घोर उल्लंघन कर रहा है ।

उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीने का वेतन, कॉल वेज,ग्रेच्युटी, और नियमित नियुक्ति को लेकर आईएसीएम श्रमिक संघ अब हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है और इसको लेकर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ आंदोलन का भी ताना-बाना तैयार किया जा रहा है जिसकी घोषणा शीघ्र की जाएगी।
इस अवसर पर रमेश साहू विजय शर्मा शर्मा ,धर्मेंद्र कुमार, मनोज सिंह, वीर बहादुर सिंह, आलोक झा, उत्तम कुमार, अखय बेहरा, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद फखरुद्दीन,नितेश कुमार, जग्गा महतो, प्रीत यादव ,सुनील कुमार, रूपेश कुमार सहित काफी संख्या में कर्मचारी बैठक में शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *