
Donald Trump, Sauli Niinisto. President Donald Trump speaks during a meeting with Finnish President Sauli Niinisto in the Oval Office of the White House, in Washington
Trump, Washington, USA – 02 Oct 2019
वाशिंगटन से अमित श्रीवास्तव की रिपोर्टः-
वाशिंगटन डीसी: आखिरकार तमाम दावंपेंच के बाद जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सभी दांव असफल हो गये तों वह सत्त के हस्तांतरण किे लिये तैयार हो गये हैं। अमेरिका में हुए बवाल और हंगामे के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता हस्तांतरण के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा, 20 जनवरी को शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता सौंप दिया जाएगा। ट्रंप ने आज कहा कि 20 जनवरी को जो बाइडन को व्यवस्थित तरीके से सत्ता का हस्तांतरित कर दिया जाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक जो बाइडन और उपराष्ट्रपति के लिए कमला हैरिस की जीत को संसद की ओर से आधिकारिक तौर पर मुहर लगा दी गई। इसके बाद ट्रंप का यह बयान आया है। इस बयान के बाद अमेरिका में लोकतांत्रिक पद्धति में विश्वास करनेवाले लोगों के बीच खुषी का आलम हैं। जॉर्जिया में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों की जीत के साथ ही अमेरिकी सीनेट में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स की संख्या बराबर हो गई। सीनेट में 100 सदस्य होते हैं और अब दोनों पार्टी बराबर (50-50) हो चुकी है। इससे पहले अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन का बहुमत था। ट्रंप ने कहा, श्हालांकि मैं चुनाव के नतीजों से पूरी तरह असहमत हूं, इसके बावजूद 20 जनवरी को व्यवस्थित तरीके से सत्ता का हस्तांतरण होगा।’ संसद में बाइडन(78) और हैरिस (59) की जीत की पुष्टि के बाद ट्रंप ने कहा कि इस निर्णय के साथ ‘राष्ट्रपति के तौर पर शानदार पहले कार्यकाल का अंत हो गया है।’ चुनाव में धांधली के बारे में अपने दावों को दोहराते हुए ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए यह हमारे संघर्ष की शुरुआत है।’ बता दें कि ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में हुई अपनी हार को कबूलने के लिए तैयार नहीं हैं और चुनाव में धांधली और हेर-फेर का आरोप लगा रहे हैं। बाइडन और हैरिस 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे। संसद के संयुक्त सत्र द्वारा औपचारिक रूप से बाइडन की जीत की पुष्टि कर दी गई। इससे पहले यूएस कैपिटल बिल्डिंग के भीतर ट्रंप समर्थकों ने जमकर हंगामा और हिंसा किया जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई। हिंसा के कारण सांसदों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव हुआ था। बाइडन और हैरिस को 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले थे। डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने आज संसद में जारी कार्यवाही को बाधित किया और हिंसक घटना को अंजाम दिया। इसमें चार लोगों की मौत भी हो गई। इस घटना के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। इसके बाद जो बाइडन ने राष्ट्रपति ट्रंप से इस हंगामे को काबू करने का निवेदन किया। इसके बाद ट्रंप ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर प्रदर्शनकारियों से घर लौटने की अपील की। उन्होंने ट्वीट में कहा, एक चुनाव हुआ, जिसे हमसे चुरा लिया गया। हमें शांति व्यवस्था बरकरार रखना है इसलिए अब आपको घर जाना होगा। हम नहीं चाहते किसी को क्षति पहुंचे।
