

पटना से मनोहर यादव की रिपोर्टः-
पटना: भाजपा- जदयू गठबंधन आज अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। इसके लिये एनडीए की ओर से आज संयुक्त रूप् से प्रेस कांफ्रंेस करेंगें। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने पहले चरण के चुनाव के अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशियों के नाम सामने आ चुके हैं। अब नजरें भारतीय जनता पार्टी पर लगी हैं। विकासशील इनसान पार्टी के महागठबंधन छोड़ने के बाद एसे एनडीए में शामिल करने के लिए पार्टी के अध्यक्ष मुूकेश साहनी की बीजेपी नेतृत्व से बात ल रही है। बीजेपी के प्रत्याशियों की घोषणा में विलंब को इसी से जोड़ा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार , बीजेपी के हाथों से कई सीटें निकल गईं हैं। जबकि, कई कद्दावर नेताओं के टिकट कट गए हैं तो कुछ के टिकट तय लग रहे हैं। बीजेपी नेता और मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट शेयरिग की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। आज दोनों पार्टियों के नेता गठबंधन व सीटों का औपचारिक ऐलान भी कर देंगे। एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है। जेडीयू के 122 और बीजेपी के 121 सीटें मिली हैं। एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को जेडीयू अपने खाते से सीटें देगा। अगर महागठबंधन छोड़ने वाली वीआइपी की एनडीए में एंट्री हो जाती है तो उसे बीजेपी अपने खाते से सीटें देगी। वीआइपी को एलजेपी वाली सीटों पर एडजस्ट किया जा सकता है। विदित हो कि एलजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को अस्वीकार करते हुए बिहार में उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में करीब 70 बीजेपी प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग चुकी है। अब पार्टी मंगलवार को प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी। बताया जा रहा है कि इस बार पार्टी ने जिताऊ प्रत्याशियों पर सहमति बनी है। साथ ही कई बुजुर्ग विधायकों के टिकट कट गए हैं। बीजेपी की ओर से चिराग पासवान को लकर सहानूभूति भी दिखाई दे रही है।
