आज भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन, दोपहर एक बजकर 30 मिनट के बाद ही शुभ मूहूर्त में बांधे राखी

Jharkhand झारखण्ड बिहार राजनीति साहित्य-संस्कृति


मुखर संवाद के लिये प्रमिला यादव की रिपोर्टः-
रांची: भाई बहन के प्रेम का पवित्र त्यौहार राखी आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। आज की राखी इसलिए भी विशेष है क्योंकि आज सावन का अंतिम सोमवार भी है। ऐसे में सबसे पहले भगवान शिव की पूजा करें। इस दौरान शिवलिंग का गंगाजल और दूध से अभिषेक करें। फिर बेलपत्र,धतूरा और गंगाजल चढ़ाएं। अब मिठाई और फल को चढ़ाकर महादेव की आरती करें। राखी का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से रात 9 बजकर 07 मिनट तक रहेगा। ऐसे में मुहूर्त के अनुसार भाई को राखी बांधें।

भाई की कलाई पर राखी हमेशा सही विधि से बांधनी चाहिए। इसके लिए सबसे पहले एक थाली में रोली चावल, मिठाई और राखी रख लें। फिर भाई को तिलक लगाएं। इसके बाद भाई के दाहिने हाथ में राखी बांधें, और मिठाई खिलाएं। फिर शाम को भगवान शिव की पूजा करें। ऐसा करने पर जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पुरुषों और अविवाहित कन्याओं को दाएं हाथ में रक्षासूत्र बांधना चाहिए वहीं विवाहित स्त्रियों के लिए बाएं हाथ में राखी बांधने का विधान है। भाइयों को राखी बंधवाते समय उस हाथ की मुट्ठी को बंद रखकर दूसरा हाथ सिर पर रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र में काले रंग को औपचारिकता, बुराई, नीरसता और नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है, इसलिए इस दिन बहन और भाई दोनों को काले रंग के परिधान पहनने से परहेज करना चाहिए। भद्रा के कारण राखी बांधने का मुहूर्त दोपहर में नहीं है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01रू30 से रात्रि 09:07 तक रहेगा। कुल मिलाकर शुभ मुहूर्त 07 घंटे 37 मिनट का रहेगा।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त आरंभ – दोपहर 01: 30 के बाद
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त समापन- रात्रि 09:07 तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *