आभार यात्रा के जरिये भाजपा ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू की

Jharkhand झारखण्ड

आभार यात्रा के जरिये भाजपा ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू की रांची: जहां झारखंड में अन्य राजनीतिग दल अपने हार की समीक्षा कर रही हैं वहीं भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है। भाजपा ने चुनावी तैयारियों के जरिये अपने कार्यकर्ताओं को टास्क सौंप ररही है। लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा ने आभार यात्रा की योजना बनाई है। इस यात्रा के माध्यम से पार्टी का उद्देश्य विधानसभा चुनाव की तैयारी भी करनी है। अगले सप्ताह से शुरू होनेवाली यह यात्रा राज्य की सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों के अधिकतर गांवों में जाएगी, जहां लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिए उनके समर्थन पर धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया जाएगा। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनसे सहयोग का आग्रह भी किया जाएगा। प्रदेश भाजपा कार्यालय में गुरुवार को संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में प्रमंडल प्रभारियों की बैठक में आभार यात्रा के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। लोगों से केंद्र की तरह झारखंड में भी भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा जाएगा। भाजपा की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव को लेकर जब तक विपक्ष अपनी योजना को अंतिम रूप दे, तब तक भाजपा बूथवार तैयारियों को फाइनल कर दे। इस यात्रा में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लिखित आभार पत्र के साथ सभी सांसद और विधायक शामिल होंगे। इसके अलावा पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में लाभुक सम्मेलन भी आयोजित करेगी। शक्ति केंद्र, वार्ड और बूथ स्तर की कमेटियों की बैठक भी एक सप्ताह के अंदर संपन्न हो जाएगी, जिसमें लोकसभा चुनाव की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों की तैयारी की जाएगी। आगामी 8 से 15 जून के बीच सभी प्रमंडलों में विधान सभा कोर कमिटी की बैठक होगी, जिसमें प्रमंडल प्रभारी उपस्थित रहेंगे। पलामू प्रमंडल प्रभारी प्रो. आदित्य साहू 9 जून को गढ़वा-पलामू 10 जून को लातेहार-चतरा, दक्षिण छोटानागपुर प्रभारी दीपक प्रकाश 8 जून को लोहरदगा-गुमला, 9 जून को सिमडेगा-खूंटी, 10 जून को रांची ग्रामीण, 11 जून को रांची महानगर, संथाल परगना प्रभारी प्रदीप वर्मा 8 जून को गोड्डा-देवघर, 9 जून को जामताड़ा-दुमका, 10 जून को पाकुड़-साहेबगंज, कोल्हान प्रभारी सांसद समीर उरांव 13 ,14 15 जून को उनके प्रमंडल के विभिन्न जिलों के विधानसभा की कोर कमिटी बैठक में शामिल होंगे। भाजपा ने मुख्यमंत्री आवास में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन करके अपने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिये जुट जाने का संकेत मुख्यमंत्री रघुवर दास के जरिये पहले ही दे चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *