ईश्वर की कृपा है कि झारखंड में एक भी मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं है, कोरोना वायरस के लिये हुई जांच में सभी नेगेटिव पाये गये

Jharkhand झारखण्ड देश

मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-

रांची: ईवर झारखंड पर अपनी कृपा रखी है और नौ रात्रि के इस त्यौहार में झारखंडवासियों पर मां दूर्गा की कृपा देखी जा रही है कि अब तक झारखंड में एक भी कोरोनेा वायरस से पीड़ित व्यक्ति नहीं देखा गया है। झारखंड में जिन लोगों के सैंपल के जांच किये गये हैं उनमें एक भी कारेाना वायरस से पीड़ित नहीं मिले हैं। राज्य में बुधवार तक कोरोनावायरस के 108 संदिग्धों की अबतक जांच की जा चुकी है। इनमें से सभी की रिपोर्ट आ चुकी है, जो निगेटिव है। 108 संदिग्धों में रांची में 54, जमशेदपुर में 50 और धनबाद में चार शामिल हैं। केन्द्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद रिम्स में मंगलवार से ही कोरोनावायरस के सैंपल की जांच शुरू हुई है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में आरटीपीसीआर मशीन लगाई गई है। विभागाध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार के मुताबिक, आरटीपीसीआर मशीन एक बार में 40 सैंपल की जांच कर सकती है। सवा पांच घंटे में रिपोर्ट देगी। इससे पहले कुरियर से जमशेदपुर सैंपल भेजने में परेशानी होती थी और रिपोर्ट आने में भी लंबा समय लगता था। अब जिस दिन कोई आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होगा उसी दिन शाम तक रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएगा। दूसरी ओर लौहनगरी जमशेदपुर में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कल शाम तक जिले में 50 संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिसमें से सभी की रिपोर्ट आ चुकी है, जो निगेटिव है। शहर के बारीडीह, साकची, गोलमुरी, जुगसलाई, मानगो क्षेत्र से बुधवार को 8 संदिग्ध मरीज मिले हैं। जिनका विभाग की ओर से सैंपल लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॅालेज के वायरोलॉजी लैब में भेजा गया था जहां देर शाम रिपोर्ट जारी कर दिया गया। सभी मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव है यानी किसी मरीज में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। इस तरह से जिले में अब तक संदिग्ध मरीजों की संख्या 50 तक पहुंच गई है।

कोयलानगरी धनबाद में कोरोनावायरस के संक्रमण से होनेवाले लक्षण की आशंका पर 10638 लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। राहत की बात यह है कि इनमें कोई भी ऐसा गंभीर मरीज नहीं मिला, जिसकी जांच की जरूरत हो। फरवरी से अब तक जिन 4 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया था, उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास के अनुसार प्रभावित दूसरे राज्यों से आनेवाले बहुत लोग रेलवे स्टेशन, बस अड्डों से बगैर स्क्रीनिंग के अपने-आने घरों तक पहुंच चुके हैं। जिले में विदेश से अबतक धनबाद के अलग-अलग हिस्सों में 131 लोगों के आने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास है। इनमें से महज 20 लोगों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। अन्य लोगों के बारे में कोई सूचना विभाग के पास नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि सभी स्वस्थ्य होंगे अन्यथा विभाग को जानकारी देते।
पूरे देश को लॉकडाउन किए जाने की प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद बहुत कम लोग घरों से बाहर दिख रहे हैं। मंगलवार की देर रात से ही राशन और दवा दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। एहतियात के तौर पर जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। बेवजह सड़कों पर निकलने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। कई जिलों में आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में दर्जनों गाडि़यां जब्त की गई हैं, वहीं कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात भी सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *