

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
पटना: झारखंड में विधानसभा चुनाव की आहट आने के साथ राजनेताओं की ओर से क्षेत्र का दौरा और नेताओं से मुलाकात का दौर शुरू हो चुका है। बिहार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से पटना स्थित उनके आवास पर राज्य के उद्योग और श्रम नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोगता ने मुलाकात कर उनका आर्शीवाद लिया और झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। इसके उपरांत श्री भोगता ने बिहार प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी मुलाकात कर उनका सानिध्य प्राप्त किया। साथ ही झारखंड को लेकर राजनीतिक विचार विमर्श किया। राजद की ओर से झारखंड मं पिछली बार की तुलना में अधिक सीटों पर दावेदारी की जा रही है। वहीं राजद की नेता रश्मि प्रकाश ने भी तेजस्वी यादव से मुलाकात कर चतरा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यो को लेकर चर्चा की है। रश्मि प्रकाश महिला राजद की प्रदेश मंत्री है और चतरा विधानसभा क्षेत्र में लागातार सक्रिय हैं।
