एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिम वोटों में सेंधमारी करने की जुगत में आ रहे हैं कल

Jharkhand झारखण्ड देश

रांची: झारखंड में मुस्लिम मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने और अपनी पार्टी की राजनीतिक जमीन तैयार करने के लिये असदुद्दीन ओवैसी कल राजधानी रांची पहुंच रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन झारखंड विधानसभा चुनाव में सक्रियता से भाग लेने की तैयारी कर रहा है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी इसी सिलसिले में राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां अपने संगठन के लिए जमीन तलाशेंगे। ओवैसी सोमवार की शाम यहां आएंगे। मंगलवार को वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।उनके साथ एआइएमआइएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता व झारखंड प्रभारी असीम वकार भी रहेंगे। संगठन को विस्तार देने के लिए वे यहां राज्य डेलिगेट्स के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे अधिवक्ताओं और मुस्लिमों, दलितों व आदिवासियों के विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 3 बजे वे बरियातू पहाड़ी मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। आनेवाले दिनों में यह पता चलेगा कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की झारखंड विधानसभा चुनाव में किस तरह की भूमिका होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *