
रिपोर्ट :शिव शंकर पासवान
पलामू : पलामू जिला के पांकी बाजार में शनिवार को एनआरसी और सीसीए के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामजानकी ठाकुर बाड़ी मंदिर परिसर से बाजार चौक तक विशाल जुलूस निकाला गया। पांकी बाजार चौक पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बाल्मीकि सिंह के अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि नागरिकता संसोधन बिल केन्द्र सरकार ने सभी समुदाय व वर्ग को ध्यान में रखते हुए बिल पारित किया है इससे किसी समुदाय को कोई नुकसान पहुंचने वाला नहीं है वामपंथी व कांग्रेसी नेता जनता को गुमराह करने के लिए अनर्गल बात कर रही है जूलूश में शामिल सैकड़ों क लोग भारत माता की जय ,जय श्रीराम आदि के नारे लगा रहे थे।
भाजपा युवा मोर्चा के युवाओं ने पूरे जोश खरोश के साथ पीएम के समर्थन में नारेबाजी की और एनआरसी तथा CAA को सरकार द्वारा लाये गए इस विधेयक को आम लोगों के हित में बताया। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सह पांकी मुखिया शंकर प्रसाद गुप्ता अजय गुप्ता अक्षय कुमार निखिल कुमार गोलू साधु मांझी अमित गोलू कुमार सोनू कुमार सतीश सिंह लौरिक सिंह विजय ठाकुर ज्ञानरंजन गुप्ता राकेश पासवान नरेश राम जवाहर प्रसाद दीपक गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे
