
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्ट:-
रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय की मेजबानी में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू ) द्वारा आयोजित ईस्ट जोन चेस चौंपियनशिप (पुरुष) के तीसरे दिन के मुकाबलों के पांच चक्रों के बाद कलकत्ता, जादवपुर और पटना विश्वविद्यालय के प्रतिभागी आगे चल रहे हैं। आज हुए मुकाबलों में कलकत्ता विवि ने एलएन मिथिला विवि, जादवपुर विवि ने विद्यासागर विवि को और पटना विवि ने एसओए विवि को मात दी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और बीआईटी मेसरा के बीच हुआ मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस दौरान एआईयू के ऑब्जर्वर डॉ. एन. आर. राजकुमार, चीफ आर्बिटर श्री असित वरन चौधरी, आयोजन समिति के सचिव श्री सुभाष शाहदेव एवं सह संयोजक श्री राहुल रंजन भी उपस्थित रहे। विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।
