

रांची के चंदवे से विकास कुमार की रिपोर्टः-
रांची: राजधानी रांची के लिये ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाकर पुलिस ने राजनीतिक बवंडर को थामने में हेमंत सरकार के लिये कारगर साबित हुई है। ओरमांझी हत्याकांड में युवती का सिर बारमद कर लिया गया है. अभी थोड़ी देर पहले पुलिस ने चंदवे ग्राम में आरोपी शेख बिलाल के घर के पास स्थित खेत से लाश बरामद कर ली है. इसके साथ ही पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर लिया है. जिस युवती की हत्या की गयी है, वह चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल गांव की रहनेवाली सूफिया प्रवीण की थी. उसकी हत्या उसके पति शेख बेलाल ने ही की थी। शेख बेलाल रांची के पिठौरिया थाने इलाके के चंदवे बस्ती का रहने वाला है.
पुलिस ने इसकी तस्वीर जारी कर कहा है कि इसकी गिरफ्तारी है सहयोग करें. इसको आश्रय देने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 9 साल पहले पिठौरियो के चंदवे गांव में कुख्यात राजा जावेद उर्फ बंबइया जावेद की हत्या भीड़ ने कर दी थी।इस मामले में चंदवे गांव के ही मोजिब खान, शेख बेलाल खान, सत्तार खान, शेर अली और बबलू टाइगर उर्फ बबलू मुंडा का नाम सामने आया था। मोजिब खान से रुपये के विवाद में बंबइया की हत्या कर दी गई थी. शेख बेलाल हत्या, आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में जेल जा चुका है। 2011 में शेख बेलाल तब चर्चा में आया था, जब उसका नाम कुख्यात अपराधी जावेद मुंबइया की हत्या में सामने आया था. जावेद मुंबइया की हत्या रांची के चंदवे इलाके में कर दी गई थी। जावेद मुंबइया मुंबई में रहकर अपराध की वारदातों को अंजाम देता था. साल 2009 में उसने मुंबई के एक हीरा कारोबारी के यहां से एक करोड़ का हीरा लेकर रांची भाग आया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसे रांची से दबोचा।
