कमल नयन चौबे बने झारखंड के नये पुलिस महानिदेशक

Jharkhand झारखण्ड

रांची: झारखंड कैडर के आइपीएस अधिकारी कमल नयन चौबे को झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया है जिसकी अधिसूचना झारखंड सरकार की ओर से जारी कर दी गयी है। केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद कल शाम गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। श्री चैबे जुलाई 2015 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में बतौर एडीजी अपनी सेवा दे रहे हैं।
वे तीन जून को रांची आयेंगे और झारखंड के डीजीपी का पदभार ग्रहण करंेगे। उनकी सेवा अवधि 21 अगस्त 2021 है. डीजीपी डीके पांडेय के रिटायर्ड होने के बाद इन्हें झारखंड के डीजीपी की कमान सौंपी गयी है. मूल रूप से बिहार के कैमूर जिला के सुलतानपुर के निवासी श्री चैबे तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर हैं.। इनके बड़े भाई राजीव नयन चैबे आइएएस रहे हैं और वर्तमान में यूपीएससी के सदस्य हैं। कमल नयन चैबे के समक्ष नक्सलवाद के सफाये के अधूरे कार्य को पुरा करने और पुलिस की छवि जनता के बीच बनाने की भी चुनौती कायम रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *