
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
गिरिडीह: झामुमो के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर झामुमो की बहु कल्पना सोरेन ने राजनीति में आगाज कर दिया है। सीता सोरेन के बाद झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बहु कल्पना सोरेन ने अपने पति हेमंत सोरेन की गैर मौजूदगी में झामुमो को मजबूती देने के लिये आगे बढ़ चुकी है। गिरिडीह के झंडा मैदान में सोमवार को आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कल्पना ने आने वाले लोकसभा चुनाव में गिरिडीह से अपनी दावेदारी के भी संकेत दिए।गांडेय के पूर्व विधायक सरफराज अहमद ने इस सभा में स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने अपनी गांडेय की सीट कल्पना के लिए ही खाली की है, लेकिन अब चूंकि विधानसभा उपचुनाव को लेकर तकनीकी पेच फंसा है, ऐसे में कल्पना लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाती नजर आ सकती हैं। अपने पूरे भाषण के दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा को जवाब देने की समर्थकों से अपील भी की।आइएनडीआइए गठबंधन में सीट शेयरिंग के दौरान झामुमो ने गिरिडीह सीट पर भी दावेदारी ठोकी है। पिछले लोकसभा चुनाव में झामुमो और कांग्रेस के गठबंधन के दौरान गिरिडीह सीट से जगरनाथ महतो ने चुनाव लड़ा था। उनके निधन के बाद झामुमो इस वर्ष कल्पना को गिरिडीह की नेता के रूप में स्थापित करने की तैयारी में है। स्थापना दिवस समारोह में कल्पना से लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन तक ने इस बात का जिक्र किया कि गिरिडीह के पीरटांड़ से ही झामुमो की शुरुआत हुई और 51 वर्ष बाद अब एक बार फिर पार्टी उसी उलगुलान को दोहराने जा रही है।
इधर, सभा के दौरान ही कल्पना मुर्मू सोरेन ने हेमंत सोरेन के एक्स अकाउंट से पोस्ट कर टाइमलाइन पर लिखा कि आज गिरीडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई हूं। आगे उन्होंने लिखा कि जन-जन के नेता हेमंत जी को षड्यंत्र के तहत परेशान करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। जय जोहार… जय झारखंड। हेमंत है तो हिम्मत है! हैशटैग झारखंड झुकेगा नहीं।एक मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धनबाद के बरवाअड्डा में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प महारैली में लोगों से कहा था कि इतनी जोर से भारत माता की जय बोलें कि जेल तक आवाज पहुंचे। उनके इस अंदाज पर झंडा मैदान में आयोजित सभा में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मैदान में मौजूद सभी लोग पार्टी का झंडा और हरवे-हथियार को ऊपर उठाकर दिल्ली तक दिखा दें। डुगडुगी इतनी जोर से बजाएं कि उसकी आवाज दिल्ली में बैठे लोगों के कानों तक पहुंचे।सभा की शुरुआत करते हुए टुंडी विधायक मथुरा महतो ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने हेमंत सोरेन पर झूठा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उन्हें जेल तो भेज दिया गया, लेकिन उनके दोष से संबंधित कोई कागजात जनता के बीच नहीं दिखा सके। मथुरा महतो ने कहा कि अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में झामुमो अपनी औकात बताएगा। लोगों को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि जिस तरह हमारे पूर्वजों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन का साथ दिया, अब हमें भी कल्पना सोरेन का वैसे ही साथ देना है।
कल्पना सोरेन ने गिरिडीह में झामुमो की स्थापना दिवस पर भरी हुंकार,आंसुओं का जवाब वोट से देने का दावा
BJP ने निकाला आक्रोश मार्च, भ्रष्टाचार व खराब कानून व्यवस्था का लगाया चंपई सोरेन सरकार पर आरोप
उन्होंने कहा कि जिस तरह हेमंत सोरेन ने झारखंड को झुकने नहीं दिया, उनके मान-सम्मान में अब हमारा दायित्व है कि हम अपना एक-एक वोट, हर एक सीट झामुमो को दें। गांडेय के पूर्व विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि कल्पना मुर्मू ने भले राजनीतिक सफर आज से शुरू किया हो, लेकिन जब इनके नाम का प्रस्ताव आया था, तभी मैंने अपनी सीट उनके लिए छोड़ दी थी। संभावना जताई कि कल्पना सोरेन उनसे बेहतर जनप्रतिनिधि साबित होंगी और उनके कार्यों को आगे बढ़ाएंगी। सरफराज ने कहा कि जबतक जिंदा हूं, कल्पना सोरेन के पीछे खड़ा रहूंगा। मैं अपनी विरासत कल्पना मुर्मू सोरेन को सौंप रहा हूं। वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब कुछ नहीं कर पाए तो हेमंत सोरेन को साजिश रच कर जेल भेज दिया। हेमंत सोरेन के जेल से छूटने तक हम चैन की सांस नहीं लेंगे।
