
रांची से श्रूती महतो की रिपोर्टः-
रांची: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिये झारखंड अद्यविद्य परिषद ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। झारखंड के 6 लाख से अधिक परीक्षार्थी इन दोनों परीक्षाओं में शामिल होंगे। परीक्षाथियों ने भी अपनी अंतिम तैयारी भी पूरी कर ली होगी। मंगलवार से जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटर परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन वाणिज्य और गृह विज्ञान और इंटर के लिए पहले दिन वोकेशनल पेपर की परीक्षा होगी। वहीं विभाग की ओर से शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक एवं इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य की परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम पूर्व में हीं जारी कर दिया था। दोनों परीक्षाएं 11 से 28 फरवरी तक आयोजित होगी। मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में होगी वहीं इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य की परीक्षा दूसरी पाली में होगी। गौरलतब है कि 11 फरवरी से जिले के सात केंद्रों में इंटर की परीक्षा होगी। जबकि 16 केंद्रों में मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी। मैट्रिक परीक्षा में 6723 व इंटर में 3067 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जैक की ओर से इंटरमीडिएट के 2,34,363 परीक्षार्थियों के लिए 470 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर में विज्ञान संकाय में 76,585, वाणिज्य संकाय में 28,515 और कला संकाय में कुल 1,29,263 परीक्षार्थी हैं. वहीं मैट्रिक में 3,87,021 परीक्षार्थियों के लिए 940 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
