कांग्रेस के नेताओं ने मृतकों के परिजनों को दिलाया 15 लाख रूपये का मुआवजा, कांके अरसंडे में मृत एक ही परिवार के तीन सदस्यों के परिजनों को दिलाया मुआवजा

Jharkhand झारखण्ड देश राजनीति

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांचीः रांची के कांके स्थित बोड़ेया अरसंडे में 14 अगस्त की रात हाईटेंशन तार की चपेट में जान गंवाने वाले 3 नौजवान मासूम बच्चों के परिजन को कांग्रेस के नेताओं ने न्याय दि लाने के साथ्ज्ञ परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिये किये गये संघर्श के रूप में मुआवजा दिलाने में सफलता पायी है। इसके लिये कांग्रेस के नेताओं को काफी संघर्ष करना पड़ा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू की उपस्थिति में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश मंडल एवं अन्य अधिकारियों ने आज 15 लाख रुपए की मुआवजा राशि का चेक भेंट किया।इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि कांके प्रमुख सोमनाथ मुण्डा, पंचायत समिति सदस्य लालचन्द्र प्रसाद सोनी,वार्ड सदस्य नेसार अहमद, विद्यापति स्मारक समिति के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लेखानन्द झा,संयुक्त सचिव जयंत झा, पंकज राय, स्थानीय समाजसेवी कृष्ण मोहन तिवारी, मुखिया त्रलीलू पाहन,मुस्ताक आलम, चंद्रदीप, अफजल अंसारी और मृतक परिजनों के पिता विजय झा, भगिनी आस्था झा एवं दामाद अभिषेक झा भी मौजूद रहे।

परिजनों ने विशेषकर पिता विजय झा ने राज्य सरकार से मांग किया कि तिरंगे झंडे के नीचे बच्चों की शहादत हुई है इसलिए बच्चों को शहीद का दर्जा दिया जाए। साथ ही एक बच्चे को सरकारी नौकरी एवं कम से कम 50 लाख रुपये की मुआवजा दी जाए। कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि उनकी मांगों को उचित जगह रखा जाएगा, उन्होंने कहा परिजनों का आक्रोश जायज है और बिजली विभाग की लापरवाही से हर दिन कोई ना कोई दुर्घटना और मौत होती है जिसपर अंकुश लगाना आवश्यक है।
कार्यपालक अभियंता राजेश मंडल ने परिजनों को ढांढस बंधाया एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *