
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर ली. अजय कुमार ने लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में अजय कुमार ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.अजय कुमार ने अगस्त महीने में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. अजय कुमार ने इस्तीफा दे चुके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना त्याग पत्र सौंपा. यह दूसरी बार है, जब उन्होंने पद से इस्तीफा दिया. डॉ अजय लोकसभा चुनाव हारने के बाद अपने विरोधियों की ओर से काफी गिरे हुए थे रांची के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय सहित कई अन्य गुटों के निशाने पर थे डॉ अजय ने अपने सहयोगियों पर भ्रष्टाचार में शामिल होने और परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था इसके बाद से सभी जगहों से डॉ अजय के खिलाफ मोर्चाबंदी की गई जिसके परिणाम स्वरूप डॉ अजय ने विद्रोही तेवर दिखाते हुए अन्य नेताओं को निशाने पर लिया डॉ अजय आप पार्टी के टिकट पर झारखंड विधानसभा चुनाव की बागडोर भी संभाल सकते हैं डॉक्टर जमशेदपुर के पश्चिमी जमशेदपुर सीट से अपना भाग्य आजमा सकते हैं फिलहाल इस सीट से भाजपा के विधायक और झारखंड सरकार में मंत्री सरयू राय विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं
