कांग्रेस के राष्ट्रीय अघ्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर असम के हिमांता विस्वा सरमा का पलटवार, हिमांता बोले कांग्रेस से जुड़े सभी हिंदू नेताओं के लिए स्टैंड लेने का समय

Jharkhand अपराध उत्तरप्रदेश झारखण्ड देश राजनीति साहित्य-संस्कृति


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
गुवाहाटी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमांता विश्व सरमा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि महाकुंभ पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे का बयान अभूतपूर्व है और सनातन धर्म के खिलाफ गहरी साजिश परेशान करने वाली मानसिकता को दर्शाता है।। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादित बयान पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने नाराजगी जाहिर की है । असम के मुख्यमंत्री हिमांता विस्वा सरमा ने प्रयागराज में चल रहे हैं महाकुंभ मेले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अमित शाह की डुबकी लगाने को लेकर विवादास्पद टिप्पणियों की कड़ी निंदा की और उन पर सनातन धर्म के प्रति परेशान करने वाला रवैया अपमाने का आरोप लगाया । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरमा ने खड़गे के बयान का एक वीडियो क्लिप साझा किया और इस अभूतपूर्व बताया । सरमा ने लिखा है कि महाकुंभ पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन की टिप्पणी सनातन धर्म के खिलाफ गहरी परेशान करने वाली मानसिकता को दर्शाती है । मेरा मानना है कि या राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक रूप को दर्शाता है । उन्होंने 2001 के कुंभ के मेले में सोनिया गांधी की भागीदारी को याद करते हुए पार्टी की असंगत पर सवाल उठाया है । उन्होंने कहा है कि 2001 में सोनिया गांधी ने खुद कुंभ के दौरान पवित्र स्थान किया था। क्या अब खड़गे या सुझाव देंगे कि हज में भाग लेने से भूख और गरीबी जैसे मुद्दे हल नहीं होंगे ? सरमा ने कांग्रेस पार्टी के हिंदू नेताओं से आत्म निरीक्षण करने और रूख अपनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि सत्ता या पद के लिए अपनी आस्था आधा अपने धर्म या देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से समझौता न करें । सनातन धर्म सदियों से मजबूती से खड़ा है । राजनीतिक स्वार्थ के लिए इसे कमतर नहीं आंका जाना चाहिए । अपने विवेक को अपना मार्गदर्शक बनने दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *