
जामताड़ाः कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने फूलों की होली खेलकर लोगों को होली की शुभकामनायें दी है। इरफान अंसारी ने होली के मौके पर कहा है कि हमें गर्व है कि हमारा विधानसभा जामताड़ा बंगाल से सटा है। बंगाल के लोगों की संस्कृति ही अलग है।वहां के लोग जात-पात नफरत से कोसों दूर है। मैं बंगला समाज का बहुत सम्मान करता हूँ।ये लोग मुझे बहुत प्यार और सम्मान देते है। मैं भी इनका बहुत सम्मान करता हूँ। मेरे विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा के केवटजाली में पलाश के फूलों की बहार है जहां हम सभी लोग बड़े ही धूमधाम से होली खेलते हैं।
