कांग्रेस विधायकों का  राहुल गांधी के नाम  पत्र हुआ लीक। कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी का दावा सही

Jharkhand झारखण्ड राजनीति

 

जामताड़ा से संजय मिश्र की रिपोर्ट

जामताड़ा :झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष,विधायक दल के नेता,मंत्रियों एवं जेबीएम छोड़कर आये विधायक प्रदीप यादव एवं बंधु तिर्की सहित सभी कांग्रेस विधायकों की अनुशंसा के बाद भी पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का राज्यसभा का टिकट कटवा दिया गया। कांग्रेस के आलाकमान राहुल गांधी को कोलेबिरा के विधायक विक्सन कोनगाड़ी  ने पत्र लिखा था जिस पर सभी विधायकों के हस्ताक्षर थे।  जैसा  कि मालूम हो कि गोड्डा लोकसभा चुनाव के समय यह वादा किया गया था कि राज्यसभा में  फुरकान अंसारी को भेजा जाएगा तो फिर आज अचानक से इस वादाखिलाफी से पूरे मुस्लिम समाज में आक्रोश है। इस फैसले से हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता फुरकान अंसारी  के आवास पर पहुंचकर अपने गुस्से का इजहार किया। कांग्रेस पार्टी ने जो उम्मीदवार खड़ा किया है उससे यह साफ प्रतीत होता है कि कांग्रेस ने भाजपा को वॉकओवर दे दिया।आगे भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विधायक जी के समक्ष हंगामा करते हुए कहा कि बार-बार कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है जिसे हम लोग अब बर्दाश्त नहीं कर सकते। झारखंड में अगर यूपीए की सरकार बनी है तो इसमें आपका एक बहुत बड़ा योगदान रहा है।आप के कहने पर ही हम लोगों ने खुलकर वोटिंग किया। परंतु आपके साथ जैसा हो रहा है इसका हम लोग खुल कर विरोध करेंगे। आप दिन रात पार्टी के लिए तत्पर रहते हैं परंतु आपके साथ जो हो रहा है उसे हम सब नजरअंदाज नहीं कर सकते .। इस मौके पर विधायक  इरफान अंसारी ने सभी को शांत कराया और कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है इसीलिए आप लोग संयम रखें ।कभी-कभी पार्टी भी हमारी परीक्षा लेती है और हमें अपने आलाकमान पर पूरा भरोसा है कि वह सही समय पर सही निर्णय लेगी। साथ ही आप लोग ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिससे हमारी बदनामी हो और पार्टी की छवि खराब हो। कांग्रेस पार्टी है तो हम सभी हैं और पार्टी में अनुशासन होना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *