कावंड़ियों को सुविधा देने के साथ ही श्रावणी मेला को राष्ट्रीय श्रावणी मेला घोषित करने के लिये रघुवर ने लिखा पत्र

Jharkhand झारखण्ड

देवघर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने श्रवाणी मेले को राष्ट्रीय श्रावणी मेला घोषित करने के लिये केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है और यह मांग की है कि अविलंब इसपर कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री रघुवर दास की अगुआई में बाबा बैद्यनाथनाम की पावन धरा देवघर में मंगलवार को झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक में 17 प्रस्तावों पर मुहर लगी। देवघर श्रावणी मेला को राष्ट्रीय श्रावणी मेला घोषित करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने पर मंत्रिपरिषद की सहमति बनी। दुमका पथ निर्माण विभाग में निलंबित प्राक्कलन पदाधिकारी शिवशंकर चैधरी को सेवा से बर्खास्तगी का निर्णय लिया गया। संताल के विकास के लिए सरकार ने अपना खजाना खोल दिया। देवघर में लिंक पथ के लिए 28 करोड़, गोड्डा में जलाशय योजना के लिए 85 करोड़, बोकारो में पथ निर्माण के लिए 41 करोड़, गिरीडीह में पथ निर्माण के लिए 50 करोड़ और दुमका में रिंग रोड के लिए 36 करोड़ रुपये दिए गए हैं।इस बीच देवघर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। सीएम ने सबकी सुख, शांति और समृद्धि के लिए की कामना की। इसके अलावा कई मंत्रियों ने भी भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने श्रवाणी मेले में विश्वस्तरीय सुविधायें देने के लिये अधिकारियों को निर्देश भी दिये हैं।

इससे पहले सीएम ने यहां देवघर परिसदन में बाबा बैद्यनाथ- बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड की अहम बैठक की। इस बैठक में श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही कांवरियों की सुविधाओं के लिए कई जरूरी फैसले लिए गए। श्राइन बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कुंभ मेला से प्रेरित होकर श्रावणी मेला में स्वच्छता व विनम्रता के सूत्रवाक्‍य को कांवरियों की सेवा का मूलमंत्र बनाएं।सीएम ने कहा कि देवघर आने वाले कांवरियों को बेहतर सुविधाएं मिल, इसकी पूरी कोशिश करें। पर्यटन मंत्री अमर बाऊरी ने कहा कि श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी की संख्या बढ़ेगी। उन्‍होंने कहा कि कांवरिया सुविधाओं का विस्‍तार बासुकीनाथ तक होगा। प्रशासनिक अधिकारियों को श्रावणी मेला के दौरान जीरो कैजुअलटी पर फोकस करने को कहा गया है । इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देवघर में अमानत घर की सेवा भी बहाल होगी।सीएम ने देवघर के कुष्ठाश्रम में कुष्ठ रोगियों के लिए पीएम आवास के तहत नवनिर्मित काॅलोनी का उदघाटन किया। कुष्ठाश्रम में सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र और सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने का आदेश दिया है। इसके उपरांत सीएम ने सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया। सावन में कांवरियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने का उन्‍होंने निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *