किसी भी राष्ट्र अथवा राज्य का निर्माण मजबूत सोच तथा बुलन्द इरादों से ही संभव है- रघुवर दास

Jharkhand झारखण्ड देश

किसी भी राष्ट्र अथवा राज्य का निर्माण मजबूत सोच तथा बुलन्द इरादों से ही संभव है- रघुवर दास रांची: 73वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्‍य समारोह का आयोजन किया गया जहां सुबह करीब 9 बजे मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. झंडोतोलन के बाद सीएम रघुवर दास ने झारखंड की जनता को संबोधित किया और कहा कि देश की आजादी की 72वीं सालगिरह हमारे लिए कई सौगातें लेकर आयी है.मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि अपने देश की स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर मेरी ओर से आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आज का दिन हर हिन्दुस्तानी के लिए गर्व का दिन है. इस लहराते हुए तिरंगे को देखकर हर हिन्दुस्तानी का सिर गर्व एवं स्वाभिमान से ऊंचा उठ जाता है. राष्ट्र के प्रति प्रेम और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हर देशवासी अपने राष्ट्र एवं राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध एवं संकल्पित है. उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि यह आजादी हमें सस्ते में नहीं मिली है. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, वीर सावरकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, शहीद भगत सिंह के साथ झारखण्ड के वीर सपूतों भगवान बिरसा मुण्डा, वीर सिदो-कान्हू सहित आजादी के अहिंसात्मक आंदोलन में लाखों नर-नारियों को कारावास की यातनाएं भी सहनी पड़ी. हजारों क्रांतिकारियों ने हंसते-हंसते फांसी का तख्ता चूमकर अपने प्राणों का बलिदान दिया. हमारी आजादी इन सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की देन है. सीएम रघुवर दास ने कहा कि आइए, हम सब मिलकर इन महापुरुषों को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि दें और प्रतिज्ञा लें कि हम इस आजादी की रक्षा करेंगे. आज रक्षा बंधन का भी त्योहार है. स्नेह की शक्ति एक साधारण कच्चे धागे को भी अटूट रिश्ते में बदल देती है. इस मौके पर सभी झारखण्ड वासियों को, विशेषकर बहनों को शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि देश की आजादी का 72वां सालगिरह हमारे लिए कई सौगात लेकर आया है. स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुद़ृढ़ करने की दिशा में एक साहसी, ऐतिहासिक एवं दूरगामी निर्णय लेते हुए जम्मू एवं कश्मीर में लागू धारा 370, 35। को समाप्त कर दिया है. करोड़ों देशवासियों की आकांक्षा एवं अपेक्षा को पूरा करने वाले इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय गृह मंत्री जी को बधाई देता हूं तथा उनका अभिनन्दन करता हूं. सरकार के इस निर्णय से जम्मू एवं कश्मीर अब वास्तविक रूप में अखण्ड भारत का हिस्सा बन गया है.मुख्‍यमंत्री ने कहा कि किसी भी राष्ट्र अथवा राज्य का निर्माण मजबूत सोच तथा बुलन्द इरादों से ही संभव है. आज मैं पूरे आत्म विश्वास से कह सकता हूं कि हमारी सरकार के इरादे भी नेक हैं और हौसले भी बुलन्द हैं ..सीएम ने कहा कि प्रलोभन देकर या जबरन धर्मान्तरण कराने को गैर-कानूनी ठहराते हुए इसके खिलाफ सख्त कानून बनाये गये हैं. झारखण्ड के निर्माण के बाद पहली बार गांवों के ग्राम प्रधान, मानकी मुण्डा, डाकुआ, परगनैत, घटवाल आदि सभी परम्परागत प्रधानों को सम्मान देते हुए उनके मानदेय को दोगुना किया गया है. इनके रिक्त पदों को भी भरा जा रहा है. विकास में इनकी भागीदारी बढ़ाने तथा इनका कार्य डिजिटल और सुगम बनाने के लिए इन्हें टैबलेट दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने जा रहे हैं. हम सब का यह संकल्प होना चाहिए कि हम उनके कदमों में स्वच्छ भारत, स्वच्छ झारखण्ड रखें.ता का विश्वास एवं आशीर्वाद भी प्राप्त है. जनता के इसी भरोसे की बदौलत हम धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा, सिदो-कान्हू एवं अन्य शहीदों के सपनों का झारखण्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक नया झारखण्ड, जहाँ कोई अभाव की जिन्दगी न जिये, जहां कोई बे-दवा, बे-शिक्षा, बेघर और गरीब न रहे. सीएम ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है, झारखण्ड की सवा तीन करोड़ की जनता की सेवा। हमें सवा तीन करोड़ भाइयों-बहनों की जिन्दगी में खुशहाली लाना है, उन्हें समृद्ध बनाना है.मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अगले महीने से राज्य के पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू की जा रही है. राज्य के विकास में मजदूरों की भी अहम् भूमिका है. असंगठित मजदूरों को निबंधित कराने का अभियान चलाया जा रहा है ताकि उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली चिकित्सा सुविधा, छात्रवृत्ति, औजार, साईकिल, सुरक्षा किट आदि की सुविधा मिल सके. प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत 3000 रुपये पेंशन देकर उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा रहा है. राज्य की सामाजिक और आर्थिक प्रगति में पथों का विशेष महत्व है। शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. हम राज्य के सभी शहरी एवं ग्रामीण बस्तियों में अगले तीन वर्षों में स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *