कुछ घटों बाद पहला सेमीफाइनल में भारत न्यूजीलैंड को पराजित करने उतरेगी

खेल

मैनचेस्टर: लगभग दो घंटे बाद ही पहले सेमीफाइनल में भारत इंग्लैंड के मैनचेस्टर की धरती पर न्यूजीलैंड को पराजित करने के लिये उउतरेगी। विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच मैनचेस्टर को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस विश्व कप में पहली बार होगा, जब भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इससे पहले लीग राउंड के दौरान दोनों का मैच बारिश में धुल गया था। सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने चुनौती है कि वह विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरे या मैदान के हिसाब से टीम का चयन करे। हालांकि, पिछले मैच को देखा जाए, तो बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। पिछले मैच को देखें, तो लगता है कि टीम इंडिया तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है .जिस हिसाब से मौसम की उम्मीद है, ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। सेमीफाइनल में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शमी कहर बरपाते नजर आ सकते हैं। टीम में एक बदलाव और देखने को मिल सकता है। पिछले मैच में खेले कुलदीप की जगह वापस युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। वहीं, रवींद्र जडेजा को भी मौका मिल सकता है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्मअप की खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, सवाल है कि दिनेश कार्तिक और केदार जाधव में से किसे मौका मिलता है।कार्तिक पिछले मैच में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। केदार के बल्ले से रन भी निकला है। हालांकि, अगर टीम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर्स के साथ खेलती है, तो कार्तिक और जाधव की टीम में जगह नहीं बनती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *