
वाराणसीः लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचकर बाबा काशी विश्वनाथ का ना केवल दर्शन किये बल्कि पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना भी की ।दी ने दीनदयाल हस्तकला संकुल में जीत के लिए कार्यकर्ताओं और काशी की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में काशी को लेकर निश्चिंत था, इसीलिए बाबा केदारनाथ के दरबार में जाकर बैठ गया था। मोदी ने सरकारी बसों की सीट फाड़ने और पान खाकर गंदगी फैलाने वालों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बनारसी पान की पीक थूककर बोलते हैं भारत माता की जय। ऐसे कैसे भारत माता की जय होगी? मोदी ने कहा, ‘‘पार्टी और कार्यकर्ता जो आदेश करते हैं, उसका पालन करने का प्रयास करता हूं। पिछले महीने 25 तारीख को मैं यहां था, जिस आन-बान शान के साथ काशी ने एक विश्व रुप दिखाया था। उसने पूरे हिंदुस्तान को प्रभावित किया था। कार्यकर्ताओं ने मुझे आदेश दिया था कि एक महीने तक आप काशी में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। देश ने भले ही पीएम बनाया हो, लेकिन आपके लिए कार्यकर्ता हूं।’’मोदी ने कहा- इस चुनाव में अंकगणित को केमेस्ट्री ने पराजित किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘चुनाव परिणाम तो गणित होता है, लेकिन अब देश के राजनीतिक विश्लेषकों को मानना होगा कि अर्थमैटिक के आगे भी केमेस्ट्री होती है। गुणा-भाग के हिसाब से परे भी केमिस्ट्री होती है। देश की समाज शक्ति की जो केमेस्ट्री है आदर्शों और संकल्पों की जो केमेस्ट्री है, वह सारे गुणा-भाग को पराजित कर देती है। इस बार भी अंकगणित को केमेस्ट्री ने पराजित किया है।’’ पीएम मोदी पूरे विजयी भाव में दिखायी दिये ।
