
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रांची के धुर्वा में अंश-अंशिका के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए राज्य के डीजीपी से मामले में तत्काल और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रांची के धुर्वा में अपहृत बच्चों के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली। 11 दिनों से लापता दोनों मासूम भाई-बहन, अंश और अंशिका, का अब तक कोई सुराग नहीं मिलना राज्य की विफल कानून-व्यवस्था का स्पष्ट परिचायक है।
मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड की डीजीपी तदाशा मिश्रा से दूरभाष पर बात की तथा बच्चों की माता एवं परिवारजनों से भी सीधे बातचीत करवाई। स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी कड़ी आपत्ति जताई। यदि घटना के पहले 24 घंटे में आवश्यक तत्परता दिखाई गई होती, तो आज यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है और जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। यह अत्यंत चिंताजनक है कि जहां यह घटना हुई, वहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर राज्य का पुलिस मुख्यालय है तथा राज्य के मंत्रीगण और माननीय मुख्यमंत्री भी चंद मिनटों की दूरी पर कार्य करते हैं। इसके बावजूद इतनी गंभीर घटना हो जाना और किसी को भनक तक न लगना, राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पीड़ित परिवार के साथ मैं पूरी मजबूती से खड़ी हूं। बच्चों की सकुशल बरामदगी और परिवार को न्याय मिलने तक हरसंभव प्रयास जारी रहेंगे।
