मुखर संवाद के लिये प्रमिला यादव की रिपोर्टः-
नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सेकेंड्री (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की परीक्षाओं के लिए पंजीकृत 38 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का सीबीएसई रिजल्ट 2023 का इंतजार समाप्त हो गया है। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी गई है। इसके बाद बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स के सीबीएसई रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, बइेम.हवअ.पद के साथ-साथ रिजल्ट पोर्टल, बइेमतमेनसजे.दपब.पद पर एक्टिव कर दिया गया है।दूसरी तरफ, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई रिजल्ट 2023 की घोषणा से पहले स्टूडेंट्स को उनकी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी को उपलब्ध कराए जाने को लेकर अधिसूचना बुधवार, 10 मई 2023 को जारी की। इसके मुताबिक सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी को भारत सरकार के डिजीलॉकर पोर्टल या डिजीलॉकर मोबाइल ऐप्प पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी को डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को सिक्यूरिटी पिन की आवश्यकता होगा, जिसे स्कूलों द्वारा अपने-अपने स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराया जाएगा।
नोटिस के अनुसार, छात्रों के डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता को और मजबूत करने के लिए, पिछले साल सीबीएसई ने छात्रों के डिजीलॉकर खातों के लिए छह अंकों का सुरक्षा पिन आधारित एक्टिवेशन शुरू किया था। बोर्ड परीक्षा के नतीजे कुछ ही देर में जारी किए जाएंगे। छात्रों के अनुसार सुरक्षा पिन फाइल स्कूलों को उनके डिजीलॉकर खातों में उपलब्ध कराई जा रही है, जहां से स्कूल बोर्ड द्वारा बताए अनुसार सुरक्षा पिन डाउनलोड कर सकते हैं और व्यक्तिगत छात्रों को प्रसारित कर सकते हैं।
