जयपुर से मदन यादव की रिपोर्ट
जयपुर: केन्द्रीय एजेंसियों देश की राजनीति में अपनी बड़ी भूमिका अदा कर रही हैं। केन्द्रीय एजेंसियों के बहाने केन्द्र सरकार राजस्थान की गहलोत सरकार पर दबाव डालने में ीलगी हुई हैं। केन््रीय एजेंसियां राजस्थान में तेजी से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ राजनीतिक हथियार बनकर सामने आयी हैं। आज केन्द्रीय एजेंसिंया सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स विभाग अशोक गहलोत के करीबियों के घरों पर छापेमारी कर राज्य सरकार पर दबाव बना रही हैं। फर्टिलाइजर स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय देश भर में छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली के कई स्थानों पर की जा रही है। इसके तहत ईडी ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर भी तलाशी की। इसके अलावा पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ के आवास पर भी छापेमारी की जा रही है। अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि उन्होंने 2007 से 2009 के बीच किसानों के लिए खरीदे गए फर्टिलाइजर को प्राइवेट कंपनियों को बेच दिया था। इस दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री थे। राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को 7 करोड़ के फर्टिलाइजर स्कैम मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर और फॉर्म हाउस पर छापा डाला। ईडी की टीम पीपीई किट पहनकर पहुंची। बताया जा रहा है कि तलाशी अभी जारी है। उधर, कस्टम विभाग ने अग्रसेन की कंपनी अनुपम कृषि पर 7 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को परिवार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की आशंका जताई थी। केंद्रीय एजेंसियां 9 दिन में अब तक 5 बड़ी कार्रवाई कर चुकी हैं। केन्द्रीय एजेंसियों के छापों को राजस्थान में दबाव की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। इन छापों पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि डराने, धमकाने के लिए ईडी के छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने जनमत को चुनौती दी है। उन्होंने 20 और 21 जुलाई को इनकम टैक्स और ईडी के साथ हमारी विधायक कृष्णा पूनिया के पास सीबीआई भेज दी। दिल्ली में बैठे हुक्मरानों का ये दबाव डालने का हथकंडा था। सुरजेवाला ने कहा कि 21 जुलाई को मुख्यमंत्री के ओएसडी को सीबीआई ने बुलाया था। अब अग्रसेन गहलोत निशाना बनाए गए हैं। जो कि ना राजनीति में हैं ना उनका इससे कोई सरोकार है। उनके घर ईडी के छापे डाले गए हैं। मोदी ने देश में रेड राज पैदा किया हुआ है। इससे राजस्थान डरने वाला नहीं है। प्रदेश के 8 करोड़ लोग घबराने वाले नहीं हैं। इन धमकियों से आपने दूसरे राज्यों में किसी और को डरा लिया होगा। लेकिन राजस्थान की जनता और गहलोत के विधायक डरने वाले नहीं। ना ही हमारी सरकार अस्थिर होने वाली है। आपने राजस्थान के स्वाभिमान को चुनौती दी है।
