
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: आज केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सीसीएल के पिपरवार क्षेत्र का दौरा किया, जहाँ उन्होंने सीसीएल के महत्त्वाकांक्षी परियोजना – 20 मेगावाट क्षमता के एक सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया। रांची आगमन पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरे में श्री दूबे ने सबसे पहले बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा झारखण्ड तथा देश के महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा, एक भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी एवं मुंडा जनजाति के लोकनायक को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और झारखण्ड के विकास की कामना की। इसके बाद श्रभ् दूबे ने ने सीसीएल के कार्य-कलापों का जायजा लिया जिसमें सीसीएल के सीएमडी,निलेन्दु कुमार सिंह एवं निदेशकगण उपस्थित थे। मंत्री ने सीसीएल के उत्पादन, प्रेषण एवं अन्य गतिविधियों की समीक्षा की तथा उचित दिशा निर्देश दिए।
देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कोयले के उत्पादन एवं प्रेषण में और बढ़ोत्तरी करने के लिए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने सीसीएल के साथ – साथ सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारीयों के साथ भी समीक्षा बैठक की।
इसके बाद श्री दुबे इस सोलर पावर प्लांट के माध्यम से स्थानीय लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। ज्ञात हो कि सोलर पावर यानि सौर ऊर्जा एक अक्षय ऊर्जा स्रोत है। इसका मतलब है कि सूर्य के प्रकाश से ही सौर ऊर्जा उत्पन्न होती है और इसका इस्तेमाल बिजली रहित इलाकों में बिजली पहुंचाने और घरेलू कामों में, जैसे – खाना पकाने इत्यादि में किया जा सकता है। इससे क्षेत्र में वायु प्रदुषण भी कम होगा। ज्ञात हो कि प्रधान मंत्री के दिशानिर्देश पर रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने की दिशा में यह सोलर प्लांट काफी कारगर साबित होगा। इस दौरान उन्होंने वहां के अधिकारियों एवं हितधारकों से मिले। उन्होंने हितधारकों के समुचित विकास हेतु उचित और बहुमूल्य दिशा निर्देश भी दिए।
