कोडरमा के डोमचांच में संत रविदास की प्रतिमा स्थापित और दुर्गा मंदिर निर्माण के पोस्टर को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट

Jharkhand झारखण्ड बिहार राजनीति शिक्षा जगत


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
कोडरमा: कोडरमा के डोमचांच थानाक्षेत्र के रुपनडीह में संत रविदास की प्रतिमा स्थापित करने और मां दुर्गा मंदिर निर्माण को लेकर लगे पोस्टर को लेकर दो पक्षो के बीच को जमकर मारपीट हुई। मारपीट पत्थरबाजी में तब्दील हो गया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जब वहां डोमचांच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस को भी निशाना बनाया। इस घटना में डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश के अलावे कई अन्य पुलिसकर्मी और आम लोग भी घायल हो गए। इसके अलावे डोमचांच इंस्पेक्टर बिनोद कुमार की पुलिस वर्दी पर लगे बैच को उखाड़कर फेक दिया। घटना में इंस्पेक्टर बिनोद कुमार के हांथ पर भी लाठी से वार किया गया। दरअसल रुपनडीह में महज 60 फीट की दूरी के फासले पर संत रविदास मंदिर और मां दुर्गा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। रविदास जयंती के अवसर पर उक्त मंदिर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए लोग पहुंचे थे लेकिन, प्रतिमा स्थापित करने से पहले एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाने लगे और यहीं से विवाद बढ़ गया। देखते-देखते सैकड़ो की संख्या में लोग वहां जमा हो गए और पहले तीखी बहस के बाद मारपीट की नौबत आ गई और धीरे-धीरे यह मारपीट पत्थरबाजी में तब्दील हो गया। पत्थरबाजी की घटना में कई लोग घायल हो गए हैं।

इधर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए रूपनडीह में विवादित स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है और पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बढ़ते हंगामा को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा है। फिलहाल तनाव की स्थिति को देखते हुए एसडीओ रिया सिंह और एसडीपीओ अनिल कुमार और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं। वहीं दुसरी तरफ तनाव को कम करने और विवाद को सुलझाने के मद्देनजर एसडीओ की अगुवाई में दोनों पक्ष से 5-5 लोगों के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता की जा रही है। एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता के बाद बीच का रास्ता निकाला जाएगा और शांति व्यवस्था बहाल की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद भी किसी तरह से शांति व्यवस्था में व्यवधान किया जाएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना में घायल हुए लोगों ने बताया कि अचानक भीड़ हो उग्र हो गई और पत्थर बाजी होने लगी, जिसमें उन लोगों को चोट आई। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि जब वे लोगो को समझाने पहुंचे तो भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *