मुखर संवाद के लिये शंकर यादव की रिपोर्टः-
कोडरमा: ऑनर किलिंग की कुरीति को लेकर समाज में कई फिल्में बनी है और जागरूकता फिर भी लोगों क बीच नहीं आयी है। समाज में अपनी कॉलर को उंची रखने के लिये लोग ऑनर किलिंग जैसे जघन्य कुकृत कर रहे हैं। झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव की एक लड़की निभा पांडेय को उसके पिता मदन पांडेय और दो भाइयों नीतेश पांडेय व ज्योतिष पांडेय ने कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसका कारण निभा का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। निभा के परिवार वाले इस रिश्ते से बेहद नाराज थे, जिसके चलते उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया.हत्या के बाद शव को तीन दिन तक घर की पानी टंकी में छुपाया गया. जब टंकी से दुर्गंध आने लगी, तो आरोपियों ने शव को बोरे में भरकर साइकिल पर लादकर पंचखेरो नदी के किनारे ले जाकर बालू में गाड़ दिया। हालांकि, बुधवार को चरवाहों ने नदी किनारे बालू से बाहर निकले हाथ को देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और मामले की जांच शुरू की.शव की पहचान भगवतीडीह गांव की निभा पांडेय के रूप में हुई. पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की, तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. मदन पांडेय और उनके दोनों बेटों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और शव को ले जाने के लिए उपयोग की गई साइकिल को भी बरामद कर लिया है.कोडरमा के एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और ऑनर किलिंग की इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है।
