कोडरमा में डाॅक्टर की पिटाई मामले के विरोध में बंद रहे क्लीनिक और अस्पताल, भाजपा नेताओं ने भी दिया ज्ञापन

Jharkhand अपराध झारखण्ड

मुखर संवाद के लिये अनिल यादव की रिपोर्टः-

कोडरमा: आकाशवाणी के चित्रमाला में कभी मशहूर रहे कोडरमा का झुमरी तिलैया शहर पुलिस के कारनामे के लिये पूरे देश में जाना जा रहा है। पुलिस की ओर से शहर के डाॅक्टर बीरेन्द्र कुमार की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कोडरमा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोडरमा जिला इकाई के आह्वान पर पूरे जिले के प्राइवेट क्लिनिक बंद रहे। 10 अगस्त को कोडरमा ब्लाक मोड़ के पास डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार के साथ पार्किंग विवाद को लेकर तिलैया थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर सहित पैंथर और पुलिस जवानों ने सरे बाजार उनके साथ जमकर मारपीट की थी। इस घटना के बाद मुखर संवाद की ओर ससे दिखाये गये खबर के बाद से शहरवासियों में पुलिस के खिलाफ रोष है। इस मामले को ले झुमरीतिलैया शहर के डाक्टर गली, राजगढि़या रोड,रांची पटना रोड के लगभग सौ क्लिनिकों पर ताले लटके रहे। इस दौरान मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार की रात में हड़ताल की घोषणा की गई थी और कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई थी। इस कारण दूर-दराज के इलाके से पहुंचे सैकड़ों मरीज इलाज के लिए शहर पहुंचे और ताला लटका देख पुनः मायूस होकर लौट गए। हालांकि आइएमए ने इमरजेंसी सेवा बहाल रखी थी। क्लिनिकों के समीप लगभग तीस प्रतिशत खुदरा दवा दुकानें भी समर्थन में बंद रहीं। घटना के विरोध में विभिन्न वामदलों ने मंगलवार को विरोध मार्च निकाला था। आइएमए के अध्यक्ष डॉ. संजीव झा ने बताया कि आईएमए के राज्य अध्यक्ष डॉ. एके सिंह के निर्देश पर आज शहर के क्लिनिकों को बंद रखा गया। वहीं देर शाम को आइएमए का शिष्टमंडल कोडरमा एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब से मिला अबतक हुई कार्रवाई को असंतोषजनक बताया। शिष्टमंडल ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग दुहराई। शिष्टमंडल में डॉ. हरिदर्शन सिंह, डॉ. नरेश पंडित, डॉ. आरके दीपक, डॉ. सागरमणि सेठ शामिल थे। एसपी शिष्टमंडल को जांच रिपोर्ट आने के पश्चात उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इधर, आइएम सचिव डॉ. सुजीत राज ने बताया कि उचित कार्रवाई के साथ दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की गई है। इस पर संज्ञान लेते एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि प्राथमिक तौर पर दोषी पुलिसकर्मियों पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एसडीपीओ द्वारा की गई जांच रिपोर्ट भी एसपी को सुपुर्द कर दी गई है। हालांकि पुलिस की ओर से मामले पर लीपापोती की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *