
चंदवारा, कोडरमा
कोडरमा से ब्यूरो रिपोर्टः-
कोडरमा:-झारखंड के कोडरमा जिले के चंदवारा में कानून का राज नहीं बल्कि गुंडाराज कायम है जहां अपराधी खादी का चोला ओढ़ कर दिनदहाड़े गुंडागर्दी करते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धर कर बैठे हुई है। पुलिस का काम केवल प्राथमिकी दर्ज कर महज औपचारिकता पूरी करना भर रह गया है। झारखंड के कोडरमा में लगता है कि कानून का शासन चलने के बजाय गुंडो का शासन चल रहा है जहां गुंडे खुलेआम अपराध कर रहे हैं और कोडरमा पुलिस चुपचाप तमाशा देख रही है। गुंडों को खादी का भी साथ होने के कारण पुलिस दबाव में कार्रवाई करने में हिचक रही है। कोडरमा के चंदवारा में खुद को कांग्रेस का नेता होने की धौस दिखाकर राजकुमार यादव दिन प्रतिदिन अपराध करते जा रहा है लेकिन प्रदेश में कां्रगेस की सरकार होने के कारण पुलिस भी उसपर हाथ डालने से बच रही है। चंदवारा के पीपराडीह में रेलवे का अनलाडिंग रैक होने के कारण कोडरमा के मजदूरों को रोजगार मिलता है। लेकिन यहां पर काम करनेवाले मजदूरों को डरा धमका कर राजकुमार यादव, बबलू यादव और अज्जू सिंह रंगदारी वसूल रहे हैं। ये रंगदारी के नाम पर मजदूरों से प्रति बोरा पैसा वसूलते हैं। इन तीनों आरोेपियों की ओर से वसूले जानेवाले रंगदारी का विरोध वहां के मजदूरों ने किया, तब राजकुमार यादव और उनके साथियों ने मजदूरों से मारपीट की और साथ ही उनके पांच हजार रूप्ये भी छीन लिये। अबतक बतौर रंगदारी राजकुमार यादव और अज्जू सिंह के साथियों ने आठ लाख रूप्ये मजदूरों के हक का रख लिया है। मजदूरों ने चंदवारा थाने में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी हैं। रेलवे साइडिंग में काम करनेवाले मजदूर बताते हैं कि उनका शोषण बरही के विधायक उमाशंकर अकेला के विधायक प्रतिनिधि और कोडरमा कांग्रेस का खुद को महासचिव बतानेवाला राजकुमार यादव गैंग बनाकर कर रहा है। राजुकमार यादव और अज्जू सिंह मिलकर पूरे कांग्रेस पार्टी को ही गुंडों की पार्टी बना दिया है।
कोडरमा के चंदवारा में गुंडागर्दी करनेवाले राजकुमार यादव और अज्जू सिंह पर बरही के कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला का वरदहस्त प्राप्त है। विधायक की ही शह पर राजकुमार यादव और अज्जू सिंह चंदवारा में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। राजकुमार यादव और अज्जू सिंह बरही के विधायक प्रतिनिधि हैं। राजकुमार यादव जहां कोडरमा जिले का विधायक प्रतिनिधि है तो वहीं अज्जू सिंह चंदवारा प्रखंड का विधायक प्रतिनिधि है। इन लोगों के कारण मजदूरों का दो वक्त का निवाला भी छीनने का खतरा पैदा हो गया है। लाॅकडाउन के दौर में जब हेमंत सरकार मजदूरों को रोजगार देने का दावा कर रही हैवहीं बरही के विधायक के प्रतिनिधि मजदूरों का रोजगार छिन रहे हैं। विपक्ष भी अब कांग्रेस पार्टी पर गंुडाराज स्थापित करने का आरोप लगा रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के अनुसार, कांग्रेस पार्टी के विधायक उमाशंकर अकेला खुद अपने पाॅकेट भरने के लिये कोडरमा के चंदवारा ही नहीं बल्क् िपूरे बरही में आर्थिक उगाही का काम कर रहे हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था की लचर हालात दिखाई देते हैं। और ऐसे में हेमंत सरकार से कुछ भी न्याय की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। बरही के चंदवारा में विधायक उमाशंकर अकेला ने जिन अपने प्रतिनिधियों को चंदवारा में रखा है उन्होनंे चंदवारा में गुंडाराज स्थापित कर दिया है। चंदवारा पुलिस भी क्षेत्र में हो रहे अपराध पर केवल तमाशा ही देख रही है। ऐसा हो ही नहीं सकता है कि पूरे झारखंड में चंदवारा में होनेवाले अपराध की जानकारी हो और चंदवारा पुलिस चुपचाप बैठी रहे। ऐसे में पुलिस की भूमिका पर भी संदेह होता है कि आखिर किस दबाव में पुलिस कोई कार्रवाई करने से बच रही है। ऐसा ही चंदवारा में चलता रहा तो कानून से लेागों को विश्वास कम होगा जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिये ठीक नहीं है।
