कोरोना संक्रमण का खतरा सीएम हेमंत सोरेन तक पहुंचा, मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो संक्रमित होने के कारण हाॅस्पीटल में भर्ती, कई पत्रकारों पर भी खतरा मंडराया

Jharkhand झारखण्ड

मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण अब आम ही नहीं रहा बल्कि खास हो गया है। झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो के संक्रमित होने के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संक्रमण को लेकर आज जांच करवायेंगे। झारखंड में हेमंत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि एक विधायक मथुरा महतो भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। मंगलवार को राज्य में बड़ी संख्या में पत्रकार और मीडियाकर्मी भी कोरोना की चपेट में आए हैं। इधर मंगलवार को मंत्री और विधायक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कोरोना संक्रमण के खतरे में बताए जा रहे हैं। राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर रिम्स ट्रामा सेंटर पहुंच चुके हैं। ट्रामा सेंटर को तब्दील कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया है। रिम्स के ट्रॉमा सेंटर के दूसरे तल्ले में किनारे के कमरे को उनके लिए तैयार किया गया। मिथिलेष ठाकुर को रिम्स के कोविड अस्पताल में जबकि श्री महतो को धनबाद के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री ठाकुर की तबीयत सोमवार से ही खराब थी। मंगलवार को उन्होंने रिम्स में अपना सैंपल जांच के लिए दिया था। शाम को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं। मिथिलेष ठाकुर तीन जुलाई को उन्होंने गृह प्रवेश की पार्टी दी थी, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री, विधायक व अफसर शामिल हुए थे। कहा जा रहा है कि इन सभी को कोरेंटिन में जाना होगा। रांची जिला प्रशासन आमंत्रित अतिथियों की सूची की जांच कर रहा है। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर को रिम्स में और विधायक को धनबाद के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। मंत्री ने एक दिन पहले हटिया डैम के कैचमेंट एरिया और जमशेदपुर के बागबेड़ा में जलापूर्ति योजना का जायजा लिया था। उनके साथ अधिकारी सहित कई लोग थे। इसके साथ ही रांची के कई पत्रकार भी मिथिलेश ठाकुर के साथ हटिया डैम का निरीक्षण करने गये हुए थे। वहीं विधायक मथुरा महतो पॉजिटिव रिपोर्ट आने के कुछ ही घंटे पहले तोपचांची में प्रवासी मजदूरों को साड़ी और कपड़े बांटे थे। संक्रमित पाए जाने से कुछ घंटे पहले विधायक मथुरा महतो ने मंगलवार को तोपचांची ब्लॉक में प्रवासी मजदूरों को साड़ी और कपड़े बांटे। मथुरा महतो हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिले थे जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोरेाना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उनकी जांच आज करायी जायेगी।
वहीं झारखंड में पिछले तीन दिनों के अंदर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इस अवधि में राज्य में कुल 270 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, पिछले चार दिनों में कोरोना के संक्रमण ने राज्य भर में सात लोगों की जान ली है। इस तरह राज्य में कोरोना से अब तक कुल 22 मौतें हो चुकी हैं. झारखंड में कोरोना का आंकड़ा 3000 के पार पहुंच गया है. मंगलवार को यहां 155 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि, दो संक्रमितों की मौत हो गयी है। दोनों ही धनबाद के हैं। एक की मौत रिम्स में हुई है, जबकि दूसरे की मौत धनबाद के कोविड अस्पताल में हुई है। इस तरह अब तक झारखंड में कोरोना से कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *