
क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पोस्टर के जरिये राजनीतिक लड़ाई उफान पर है। बिहार में विधानसभ्ज्ञा चुनाव के लिये अब एक साल से ज्यादा वक्त बचा है लेकिन अभी से ही पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। जदयू ने अब नया नारा दिया है- क्यूं करें विचार जब है ही नीतीश कुमार। इससे पहले जदयू की तरफ से नारा दिया गया था- क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार। इस नारे के बाद राजद नेताओं ने नीतीश पर तंज कसा था। राजद नेताओं ने कहा था कि जदयू ने जिस तरह पोस्टर लगाया है। इससे साफ है कि पार्टी के लोग ही नीतीश को मन से स्वीकार नहीं कर रहे हैं। पोस्टर पर लिखे स्लोगन से ऐसा लगता है जदयू नेता मजबूरी में और कोई विकल्प नहीं होने पर नीतीश को स्वीकार कर रहे हैं। नारे को लेकर विपक्ष के तंज के बाद जदयू ने पुराने नारे को हटाकर नया नारा दिया है। जदयू के पोस्टर पर राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पोस्टर के जरिए हमला बोला था। पार्टी कार्यालय के बाद लगे पोस्टर के जरिए राजद ने नीतीश से सवाल किया था क्यों न करें विचार, बिहार जो है बीमार। चार दिनों पहले राजद के ट्विटर हैंडल से नया नारा ट्वीट किया गया। विधानसभा चुनाव के लिए राजद का नारा है- कर लिया है विचार, हमें चाहिए तेजस्वी सरकार। बिहार में पोस्टर वार के बाद अब राजनीतिक जानकार आरपार के लड़ाई के मूड को भांपकर यही कह रहे हैं कि बिहार में 2020 में कैसी बहार होगी इसे फिलहाल कहना मुष्किल ही नहीं नामुमकीन भी है।
