गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे आज दवेघर में देंगें अपनी गिरफ्तारी, जबरन बाबा वैघनाथ धाम मंदिर में प्रवेश करने को लेकर दर्ज कराया गया है मुकदमा

Jharkhand अपराध झारखण्ड देश राजनीति


मुखर संवाद के लिये शंकर पांडा की रिपोर्टः-
देवघर: गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे आज देवघर में अपनी गिरफ्तारी देंगें। गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे देवघर में शनिवार को पुलिस स्टेशन जाकर गिरफ्तारी देने जा रहे हैं। ये जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। दरअसल, श्रावणी मेला का दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सांसद मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे द्वारा किए गए पूजा को लेकर देवघर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जिसके विरुद्ध सांसद निशिकांत दुबे खुद शनिवार को दिल्ली से देवघर आ रहे और सीधे थाना जाकर अपनी गिरफ्तारी देंगे। डॉ. दुबे ने कहा है कि “पूजा करने के कारण यह केस है, अभी तक 51 केस मेरे ऊपर दर्ज है। कल देवघर एयरपोर्ट से सीधे पुलिस स्टेशन जाकर गिरफ़्तारी दूँगा।”

देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में कथित रूप से जबरन प्रवेश करने के आरोप में दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी और गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर देवघर की पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर की शिकायत पर 7 अगस्त को दर्ज की गई है। सांसद निशिकांत दुबे ने इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, “पूजा करने के कारण यह केस है। अभी तक 51 केस मेरे ऊपर दर्ज हैं। देवघर एयरपोर्ट से सीधे पुलिस स्टेशन जाकर गिरफ़्तारी दूंगा.”।
पंडा धर्मरक्षिणी सभा के कार्तिकनाथ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा है कि श्रावणी मेले के दौरान मंदिर में वीवीआईपी दर्शन और गर्भगृह में प्रवेश पर रोक थी. इसके बावजूद 2 अगस्त को मनोज तिवारी, निशिकांत दुबे, उनके पुत्र कनिष्ककांत दुबे, दोनों सांसदों के पीए और देवघर के कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए जबरन गर्भगृह में प्रवेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *