चुनावी भागदौड़ के बाद केदारनाथ की शरण में पहुंचे पीएम मोदी

Jharkhand झारखण्ड

पीएम नरेंद्र मोदी-अमित शाह

– फोटो : एएनआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। पीएम मोदी ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का जायजा भी लिया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। अमित शाह ने यहां रूद्राभिषेक किया और भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की। बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार थम चुका है और 19 मई को आखिरी चरण के लिए मतदान होना है। विज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के प्रमुख शासन सचिव उत्पल कुमार के साथ बैठक की और इसमें आपदा के बाद केदारनाथ के पुनर्निर्माण योजनाओं का जायजा लिया। आपको बता दें कि पीएम मोदी रविवार को बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *