चुनाव आयोग से सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की मांग की विधायक प्रदीप यादव ने

Jharkhand अपराध झारखण्ड देश राजनीति


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
गोड्डा/रांची: गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव के बीच जारी राजनीतिक लड़ाई में एक नया मोड़ आया है। विधायक प्रदीप यादव ने निशिकांत दुबे के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है। उन्होने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर निशिकांत दुबे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव ने गोड्डा के भाजपा सांसद और लोकसभा चुुनाव के प्रत्याशी निशिकांत दूबे के विरुद्ध चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर सांसद द्वारा उनके विरुद्ध अभद्र टिप्पणी किए जाने का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। प्रदीप यादव के अनुसार, गोड्डा के सरैयाहाट प्रखंड स्थित मंगलडीह में निशिकांत दूबे ने 30 मार्च को कहा कि चुनाव के दौरान दुष्कर्म मामले में वे जेल जा सकते हैं। सांसद ने उनके संबंध में बलात्कारी शब्द का प्रयोग किया। इससे उनकी छवि खराब हुई है। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने का हवाला देते हुए इसके तहत सांसद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कांग्रेस के सरयौहाट प्रखंड के अध्यक्ष अशोक यादव की भी इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को की गई शिकायत की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *