
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
बरहीः बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों में एनडीए को मिली प्रचंड जीत पर बरही विधायक सह लोक लेखा समिति के सभापति मनोज यादव ने काफी खुशी जतायी है। मनोज यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत जनता के विश्वास, सुशासन की नीति और विकास के प्रति समर्पित कार्यशैली की ऐतिहासिक मुहर है। विधायक मनोज यादव ने कहा कि सुशासन के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर बिहार की जनता का भरोसा आज भी कायम है। लोगों ने जाति और भ्रमजाल की राजनीति से ऊपर उठकर विकास, सुरक्षा और स्थिरता को चुना है। यह परिणाम साबित करता है कि बिहार की जनता ने जनहित में काम करने वाली सरकार को ही अवसर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव केवल सरकार बदलने का मामला नहीं था, बल्कि यह बिहार के भविष्य, समृद्धि और स्थिर नेतृत्व का फैसला था।
जनता ने एनडीए को जो भारी बहुमत दिया है, वह आने वाले वर्षों में राज्य को नई दिशा देगा। मनोज यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के अनुभवी नेता नीतीश कुमार की जोड़ी पर लोगों ने जिस भरोसे का इजहार किया है, वह एनडीए के लिए बड़ी जिम्मेदारी लेकर आया है। आने वाले समय में केंद्र और राज्य मिलकर बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने बिहार की जनता, मतदाताओं और एनडीए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस जीत ने साबित कर दिया कि जनता भ्रष्टाचार, अराजकता और अस्थिर शासन के किसी भी प्रयास को स्वीकार नहीं करेगी। विधायक ने उम्मीद जताई कि नई सरकार रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, ऊर्जा और कृषि जैसे क्षेत्रों में बड़े व प्रभावी कदम उठाएगी, जिससे बिहार को नई पहचान मिलेगी।
