
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
जमशेदपुररू जमशेदपुर के ज्योति अग्रवाल की हत्या का साजिश उसके ही पति रवि अग्रवाल ने भाड़े के शूटरों से करवायी है। पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या करने के लिये भाड़े के शूटरों को बुलवाया था। चांडिल थाना की पुलिस ने ज्योति अग्रवाल की हत्या मामले में रवि अग्रवाल और तीन शूटर को गिरफ्तार किया है।शूटर सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के है। रवि ने पत्नी की हत्या सुपारी देकर अपराधियो से कराई थी। हत्या में प्रयुक्त हथियार और वाहन को पुलिस ने जब्त किया है। ज्योति अग्रवाल की हत्या शुकवार रात को चांडिल थाना क्षेत्र में गोली मारकर कर दी गई थी। घटना के समय पति और दो बच्चे मृतका के साथ थे। रवि के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी मृतका के पिता प्रेम अग्रवाल ने चांडिल थाना में दर्ज कराई थी।
रवि सोनारी का निवासी है। हत्या के बाद रवि अग्रवाल ने पुलिस को झूठी कहानी सुनायी जिसके बाद पुलिस की मांच में सूत्रों से मिली जानकारी से खुलासा हुआ। रवि अग्रवाल ने कहानी बनायी थी कि शुक्रवार को रवि अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ हाईवे में एक होटल से खाना खाकर वापस शहर लौट रहे थे कि अचानक से कांदरबेड़ा और बेव इंटरनेशनल के बीच अपराधियों ने रवि अग्रवाल की गाड़ी को रोक लिया। अपराधियों ने जैसे ही पिस्तौल तानी वैसे ही उनकी पत्नी ज्योति अग्रवाल ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की। जिसके बाद अपराधियों ने ज्योति अग्रवाल के सिर पर गोली मार दी और फरार हो गये। रवि अग्रवाल तत्काल पत्नी को लेकर टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत ज्योति अग्रवाल उर्फ स्वीटी मृत घोषित कर दिया।
ज्योति अग्रवाल हत्याकांड में सनसनीखेज़ खुलासा पति रवि अग्रवाल ने ही अपनी पत्नी ज्योति अग्रवाल की हत्या करवाई। हत्या के लिए शूटरों को सुपारी मिली थी । हत्या का मास्टर माइंड रवि अग्रवाल ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया। पुलिस ने रवि अग्रवाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जानकारी के अनुसार रवि दो साल पूर्व से ही ज्योति की हत्या का प्लान बना रहा था। रवि ने कई बार पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। लेकिन वह नाकाम रहा था। जनवरी माह में उसने पत्नी की हत्या के लिए आठ लाख रुपये की सुपारी दी थी। जिसके तहत बिष्टुपुर के एक रेस्टोरेंट के बाहर पत्नी की हत्या करनी थी। लेकिन किसी कारन वह साजिश नाकाम हो गई थी। जानकारी के मुताबिक एक बार दोनों गैंगटॉक घूमने गए थे जहां ज्योति का गला दबाकर भी हत्या करने का प्रयास किया गया था। लेकिन तब भी वह नाकाम रहा था। इसके बाद बीते दो माह से वह फिर से ज्योति की हत्याका प्लान बनाने लगा। लेकिन इसबार रवि अपनी पत्नी ज्योति की हत्या के साजिश को अंजाम देने में कामयाब रहा। रवि ने शूटर को हत्या करने के लिए पत्नी के नाम की सुपारी दी थी और हत्या का दिन, समय और जगह तय किया। अंत में उसने ज्योति की हत्या करवा दी। पुलिस ने रवि अग्रवाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
