
जमीन विवााद में चाचा ने भाभी और भतीजे की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर घाटशिला: झारखंड में पैसे और जमीन की लालच में रिश्तों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। पैसे के लालच में जमीन हड़पने के लिये चाचा ने अपने घर में ही एक आश्चर्यजनक घटना को अंजाम दिया।डुमरिया थाना क्षेत्र के चिंगड़ागांव में शुक्रवार सुबह एक युवक ने अपने भतीजे और भाभी की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी ने घरेलू विवाद में वारदात को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद खुद थाना पहुंच गया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उधर, सूचना के बाद आरोपी को कब्जे में लेकर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उधर, मुसाबनी डीएसपी पिताम्बर सिंह खेरवार भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। मृतक की पहचान 20 वर्षीय हेमो टुडू तथा उसकी मां 42 वर्षीय कापरा टुडू के रूप में हुई है। वहीं आरोपी की पहचान 42 वर्षीय रतन टुडू के रूप में हुई है। डुमरिया थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान के मुताबिक, रतन ने बताया कि वो तीन भाई हैं। सबसे बड़ा भाई काबे टुडू झारखंड पुलिस में था और साल 2000 में देवघर में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसने बताया कि काबे ने दो शादी की थी। पहली पत्नी कापरा टुडू थी जबकि दूसरी पत्नी का नाम रीना टुडू था। काबे की हत्या के बाद उसने रीना टुडू से शादी कर ली। उसने बताया कि काबे की हत्या के बाद मिलने वाली नौकरी, रुपए और जमीन को लेकर विवाद था। रतन टुडू ने बताया कि हेमो और कापरा टुडू से पहले भी उसका विवाद होता रहता था। उसने बताया कि कापरा टुडू का कहना था कि काबे टुडू की नौकरी उसके बेटे हेमो टुडू को मिलनी चाहिए। साथ में जमीन में हिस्सा और मिलने वाले रुपए भी उसके होंगे। वहीं रतन टुडू का कहना था कि तुम नौकरी हेमो को दे दो लेकिन जमीन और सरकार की ओर से मिलने वाले रकम का कुछ हिस्सा मुझे भी दो। मेरा परिवार बड़ा है, मेरी चार बेटियां हैं। इसी को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। रतन खेती और मजदूरी कर अपने घर का भरण-पोषण करता है। पुलिस ने बताया कि मृतक हेमो टुडू ने तीन महीने पहले शादी की थी। आज उसके शादी का रिसेप्शन होना था। पुलिस के मुताबिक, सुबह चार बजे रतन टुडू ने पहले घर के बाहर सो रही अपनी भाभी कापरा टुडू की गला रेतकर हत्या कर दी। इस बीच शोर सुनकर हेमो टुडू बाहर निकला। इसके बाद हेमो और रतन के बीच हाथापाई हुई। इस दौरान रतन ने हेमो के गले पर वार कर दिया जिसके बाद वो गिर गया। फिर रतन ने हेमो का गला रेत दिया। थोड़ी देर बाद हेमो की पत्नी बाहर निकली तो रतन ने उसे वहां से भाग जाने को कहा।
