
रिपोर्टर —-चंद्रमणि वैद्य
सरायकेला खरसावां :आज सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड में बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जहां प्रखंड क्षेत्र में काम करने वाले सभी सरकारी पदाधिकारी के साथ वहां के स्कूली बच्चों ने भी खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रखंड परिसर में निकट की स्कूलों के बच्चों ने बहुत ही मनोरम झांकियां निकाली झांकियों में स्कूल के सभी शिक्षक एवं बच्चों ने भाग लिया जहां कुछ बच्चे आजादी के संग्राम में भाग लेने वाले देश के महान नायक का रूप धर कर आए कोई भगत सिंह बना था तो किसी ने महात्मा गांधी का रूप धरा तो कोई रानी लक्ष्मीबाई बन कर आई थी लेकिन सब का उद्देश्य भारत मां को नमन करना ही था इस बार का स्वतंत्रता दिवस काफी मायनों में अलग था इस बार कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरे देश में एक ही ध्वज फहराया गया जिसकी खुशी सभी लोगों को थी जहां कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी ने महात्मा गांधी की मूर्ति को माला अर्पण करके की और उसके तुरंत बाद ध्वजारोहण किया साथ ही ध्वज को नमन करने गम्हरिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले दो मुख्य थाने आदित्यपुर थाना एवं गम्हरिया थाना पूरे दलबल के साथ मौके पर उपस्थित रहा।
