जांच की मांग की विधायक दशरथ गगराई ने

Jharkhand झारखण्ड

लोकेशन–सरायकेला एंकर– खरसावां विधायक दशरथ गगराई ने  आज सारायकेला- खरसावां उपयुक्त से मुलाकात कर पीडब्ल्यूडी द्वारा चार साल पूर्व बने सीतारामपुर से मिरुडीह और ऊपरी से बड़ा कांकड़ा तक बनवाए गए सड़क का ग्रामीणों को अबतक मुआवजा नहीं दिए जाने की जांच कर जमींदाताओं को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है। साथ ही गौर और गौड़ जाति को लेकर दुविधा की स्थिति में सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जाने पर भी विधायक ने उपयुक्त का ध्यान आकर्षित कराया और सरकार को इनकी परेशानियों से अवगत कराने की बात कहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *