जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, पलामू में रेलगाड़ी के नीचे आये बच्चे की बची जान तो खुशी से झूम उठा पूरा शहर

Jharkhand अपराध झारखण्ड


मुखर संवाद के लिये संजय यादव की रिपोर्टः-
पलामू : कहते हैं कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय । यह कहावत पलामू में उस समय सही साबित हुई जब एक बच्चा मालगाड़ी के नीचे आने के वावजूद अपनी जिन्दगी सुरक्षितत बचा ले गया। । पूरी मालगाड़ी एक बच्चे के ऊपर से गुजर गई। बावजूद बच्चा मामूली रूप से घायल हुआ । वह खतरे से बाहर है। सिर में सिर्फ चोट लगी।

पलामू जिला के विश्रामपुर प्रखंड के रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत सबौना गांव निवासी कलाम अंसारी का चार वर्षीय पुत्र साजिद अंसारी घर के बाहर खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर चला गया। इसी बीच एक मालगाड़ी आ गई। चिकित्सकों के अनुसार घायल बालक साजिद अब खतरे से बाहर है। इधर बच्चा के पिता कलाम ने बताया कि उनके घर के निकट से रेलवे लाइन गुजरी है। रेलवे लाइन के किनारे कोई गार्ड वाल नहीं है। उनका बेटा खेलते हुए अचानक पटरी के बीचोबीच पहुंच गया। अचानक मामलगाड़ी आती देख वह पटरी के बीच खाली स्थल के नीचे बैठ गया। उसके सिर में मामूली चोट आई है।

बताया कि उन्होंने जरूर कोई पुण्य का कार्य किया होगा कि उनका बेटा बाल-बाल बच गया। इस घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है। बच्चे के परिवार वालों में खूशी का माहौल है।पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर रह गई।मालगाड़ी को आता देख बच्चा रोते हुए दोनो पटरियों के बीच गड्ढानुमा जगह में दुबक कर बैठ गया। पूरी मालगाड़ी उसके सिर के ऊपर से गुजर गई। बच्चे को सिर्फ सिर में चोट आई है। घटना स्थल के निकट ही जन जागरूकता अभियान चला रहे समाजसेवी गोरखनाथ पांडेय घायल बच्चे को अपने वाहन से विश्रामपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस अस्पताल में उसका इलाज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *