जाजपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, 6 मजदूरों की मालगाड़ी से कटकर मौत,बारिश से बचने के लिए मजदूर मालगाड़ी के डिब्बे के नीचे छुपे हुए थे

Jharkhand झारखण्ड देश

जाजपुर/ भुवनेश्वर : अभी बालासोर की ट्रेन दुर्घटना से लोग उबरे नहीं हैं तो अभी-अभी ओड़िसा के जाजपुर में ट्रेन दुघर्टना में छह मजदूरों की जीवनलीला समाप्त हो गयी है। ओडिशा से एक और रेलवे से जुड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां पर जाजपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत हो गई है. इस हादसे में 1 मजदूर घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह मजदूर मालगाड़ी के नीचे आराम कर रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ है। ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के 5 दिन बाद यह हादसा हुआ है।मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मजदूर पास में ही काम कर रहे थे

इसी दौरान यहां पर तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए मजदूरों ने ट्रेन की एक बोली के नीचे शेल्टर लेने की फैसला किया. एक-एक करके सभी मजदूर मालगाड़ी की एक बोगी के नीचे चले गए। मजदूर जब ट्रेन की बोगी के नीचे बैठे हुए थे उसी वक्त ट्रेन फिर से चल पड़ी। इस वजह से एक-एक करके 6 मजदूरों की जान चली गई. घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाया गया है। हालांकि मामले में अभी और जानकारी आना बाकी है.बीते शुक्रवार को ओडिशा के ही बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस एक मालगाड़ी और एक अन्य ट्रेन से टकरा गई थी। इस ट्रिपल ट्रेन की टक्कर में अभी तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई मृतकों की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है। जिसने भी इस हादसे के मंजर को देखा वह अंदर से दहल उठा, दर्जनों लाशें और सैकड़ों लोग जो मदद के लिए पुकार रहे थे. इस भीषण हादसे में 1 हजार से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे थे और पीड़ितों की हर संभव मदद करने के लिए कहा है. वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी हॉस्पिटल पहुंची थी। जहां पर इस हादसे में घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *