
मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची: राजधानी रांची में जिस्मफरोशी का ध्ंाधा जोरो पर है। रांची के पॉश इलाके कहे जानेवाले लालपुर जहां कई शिक्षण संस्थायें युवाओं के जीवन में शिक्षा की अलख जगा रही है वहीं जिस्मफरोशी भी धड़ल्ले से चल रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत मिलने के बाद रांची की पुलिस सक्रिय होती हुई नजर आयी। रांची के बैंबो स्पा सेंटर पर सेक्स रैकेट की सूचना के बाद एसएसपी और सिटी एसपी के निर्देश पर रांची पुलिस ने शनिवार देर रात छापेमारी की। सर्कुलर रोड़ के हरिओम टावर के सामने ली डिजायर कॉम्प्लेक्स के चौथे मंजिल पर स्थित बैंबो स्पा सेंटर पर पुलिस दल बल के साथ पहुंची और करीब एक दर्जन युवक युवतियों को हिरासत में लिया।स्थानीय लोगों की सूचना पर शनिवार देर रात पुलिस ने बैंबो स्पा सेंटर पर छापेमारी की थी। पुलिस की टीम के वहां पहुंचते ही अफरातफरी की स्थिति हो गई। पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में करीब एक दर्ज युवक युवती को हिरासत में लिया। इनके पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। पूछताछ के लिए सभी को लालपुर थाने में रखा गया है। रांची पुलिस ने अभी तक इस छापेमारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, जल्द ही पुलिस इस पूरे मामले को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा करेगी।
बैंबू इंटरनेशनल स्पा सेंटर, सर्कुलर रोड के हरिओम टावर के सामने ली डिजायर कांप्लेक्स के चौथे तल्ले पर है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से कई युवक और युवतियों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि कई लोगों को पुलिस ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा। पुलिस ने वहां से आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है। रांची पुलिस जल्द ही अधिकारिक जानकारी साझा करेगी.पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना सूचना दी थी स्पा सेंटर में गलत कार्य हो रहा है। जिसके बाद शनिवार की देर रात पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की. पुलिस के पहुंचते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गया। स्पा में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए लोगों को लालपुर थाना में रखा गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है।
