

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्ट :-
रांची : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने संघ के विभिन्न मांगों को लेकर रांची ट्रांसमिशन जोन 1 के महाप्रबंधक सह मुख्यअभियंता मुकेश कुमार सिंह ,सनसिटी एजेंसी के प्रोजेक्ट्स इंचार्ज विक्रम सिंह की मौजूदगी में त्रिपक्षीय वार्ता की । इस अवसर पर वार्ता हुई जिसमे मुख्य रूप से विधुतकर्मी के सेप्टी किट उपलब्ध कराना,,समय से भुगतान,ओवरटाइम, के साथ साथ विभाग की ओर से निर्धारित भुगतान आदि शामिल है । इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि सभी मुद्दों पर वार्ता सकरात्मक रहा है बावजूद अभी यह सारा मुद्दा राज्य स्तर का है जिसको लेकर 09 फरवरी को एमडी केके वर्मा जी से मिलेगा। इस अवसर पर यूनियन के लीगल विभाग के चेयरमैन वरिष्ट अधिवक्ता श्री ऐ.के शुक्ला ने लेबर ला के सम्बंध जानकारी देते हुए बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि वर्तमान एजेंसी की ओर से लेबर ला का भाइलेसन किया जा रहा है जिसपर तत्काल गंभीरता से लेना चाहिए अन्यथा संघ इसपर कानूनी कार्यवाही करेगी ।
इस अवसर पर जीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसके मुख्य बिंदूओं पर विचार-विमर्श किया गया।
1. आज वर्तमान में सनसिटी इंटरप्राइजेज संचरण निगम लिमिटेड में विधुतकर्मी कार्य कर रहे है लेकिन आज दिसंबर जनवरी 2 माह बीत गए पर भुगतान की आस में कर्मचारी भूखे मरने के कगार पर आ गए है। किसी के बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है तो किसी का इलाज रुकने के कगार पर है,और कब तक ऐसी दशा रहेगी इसकी कोई समय सीमा नहीं है।
2. जमशेदपुर जोन-3, डाल्टेनगंज जोन-4, दुमका जोन-2, इन सभी जगहों के कर्मचारियों की सूची आज 2 महीना के उपरांत भी सनसिटी इंटरप्राइजेज जारी नहीं कर पाया सूची जारी किया भी तो कभी देवघर तो कभी गुमला कई जगह का पुराने अनुभवी कर्मचारियों का नाम अपनी सूची में दिया ही नहीं , कंपनी कभी खुद को सनसिटी ऊर्जा तो कभी सनसिटी इंटरप्राइजेज बताती है जो कर्मचारियों के मन में संदेह सा उत्पन्न करता है, अखिर इसके कर्मचारी कौन है, ना कहीं किसी का ई.पी.एफ है और ना ही ई.एस.आई.सी. अगर वर्तमान भगवान ना करे पूरे संचरण में किसी भी ग्रीड में कोई दुर्घटना घटित हो जाए तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा। सनसिटी एजेंसी या फिर संचरण निगम लिमिटेड ?कहीं भी आज तक सनसिटी ने किसी भी जोन के पदाधिकारियों के साथ अपना एग्रीमेंट कर ही नहीं पाया, ऐसे में मासिक भुगतान अभी दिल्ली दूर है जैसा प्रतीत होता है।
3.जमशेदपुर जोन-3 की दशा बहुत ही दयनीय है,माह अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक का बकाया गीतराज कंपनी द्वारा नहीं किया गया और नई कंपनी सनसिटी को कार्य आदेश दे दिया गया कुल मिलाकर माह अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर, जनवरी, लगभग 4 माह से जमशेदपुर में भुगतान हुआ ही नहीं ऐसे में वहां के कर्मचारी दाने-दाने को मोहताज है।
4. झारखंड सरकार द्वारा समय-समय पर अलग-अलग दर से वर्ष 2017 -22 तक कुशल और अकुशल श्रमिक का दर बढ़ता रहा है पर निगम के कई आदेश जारी होने के बावजूद किसी भी एजेंसी ने बढ़ाई हुए दर का एरियर भुगतान आज तक नहीं किया।
उपरोक्त अवस्था में आखिर कर्मचारी कार्य कैसे करेंगे 2 दिनों के अंदर सनसिटी भुगतान कर दे तो मजदूरों के हित में अच्छा होता अन्यथा संघ संचरण में कार्य बंद करने को बाध्य होगा श्रीमान बड़े एवं उच्च पदाधिकारी हैं संघ एक न्याय संगत निर्णय की उम्मीद रखता है।
आज के कार्यक्रम में विजय कुमार सिंह आनंद प्रमाणिक कृष्णा महली राहुल कुमार ,मुकेश साहू, विनय कुमार वसंत नाथ जितेंद्र महली विनय कुमार,उदय उरांव दुर्गेश कुमार तिवारी पवन कुमार विनोद कुमार प्रमोद मिश्रा सहित दर्जनों विधुतकर्मी शामिल हुए।
